वर्तमान समय में बाजार में उपलब्ध कान की मशीन के विभिन्न प्रकारों और किस्मों के अंतर्गत आने वाली छोटे आकार की कान की मशीन जिसे कम्प्लीटली इन कैनाल (सीआईसी) प्रकार की कान की मशीन कहते है। यह आपको श्रवण हानि की समस्या से ग्रस्त होने पर ध्वनियों को आसानी से सुनने की सुविधा प्रदान करती है। यह आस पास की आवाजों को एकत्रित कर उनके स्तर को बढ़ा देती है जिससे आपको सुनाई न देने वाली वह सभी ध्वनियां भी स्प्ष्ट रूप से सुनाई देने लगती है।
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।
तो आइये अब जानते है की सीआईसी प्रकार की कान की मशीन क्या है? कैसे काम करती है? और इससे आपको क्या लाभ मिलते है? अथवा इसकी सीमायें क्या-क्या है?
इस लेख में हम चर्चा करेंगे :
कम्प्लीटली इन कैनाल हियरिंग ऐड क्या है?
“कम्प्लीटली इन कैनाल” (CIC) (सीआईसी) प्रकार की कान की मशीन देखने में बहुत छोटे आकार की (bahut chote akaar ki) होती है। पर यह उपकरण “IIC” (आईआईसी) सुनने वाली मशीन, जो की पूर्ण रूप से कान के अंदर होती है, उससे आकार में कुछ बड़ी होती है। यह श्रवण-उपकरण एक बेहद जटिल तकनिकी क्षमता से युक्त होने के साथ ही लोगों की नजर में न आने वाला भी होता है। क्योंकि यह आपके कान की नलिका के अंदर प्रयुक्त होती है। इसलिए इसकी यह खूबी इसे एक बेमिशाल कान की मशीन (kan ki machine) बनाती है।
यह कान की मशीन आपको होने वाली सुनने की समस्या (श्रवण-हानि) से निजात दिला सकती है। क्योंकि यह आपके आसपास की ध्वनियों को एकत्रित कर के, उनकी तीव्रता को एक स्तर तक बढ़ा देती है। जिससे की आप उन सभी ध्वनियों को बड़ी आसानी से सुन सकते है। यह मशीन एक छोटी रस्सी के द्वारा आपके कान में लगायी या निकाली जा सकती है। यह उपकरण अपने आकार व रंग-रूप के कारण लोगो की नजर में नहीं आती और आपने कान की मशीन पहनी है यह किसी को आसानी से पता भी नहीं चलता है।
सीआईसी कान की मशीन की विशेषताएं
यह कान की मशीन बेहद उच्च व जटिल तकनीकी क्षमताओं से युक्त होने के कारण अन्य कान की मशीन की तुलना में आपको बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान करती है। कान में पूरी तरह समा जाने वाली कान की मशीन “IIC” (आईआईसी) के बाजार में आने से पहले तक यही उपकरण सबसे छोटा माना जाता था। क्योंकि बहुत ध्यान से देखने पर ही इसका बहुत ही थोड़ा सा हिस्सा बहार की तरफ दिखता है। इस मशीन में आकार 10 की बैटरी (पीले रंग वाली) लगती है, जो की 3 से 5 दिन के जीवनकाल की होती है। हालाँकि, यह जीवनकाल समय इसे प्रतिदिन उपयोग किये जाने वाले घंटों के कम या ज्यादा होने से बदल भी सकता है।
तो आइये जानते है की इस श्रवण-उपकरण की क्या-क्या खूबियां है जो इसे एक बेहतरीन कान की मशीन बनाती है –
- सामान्यतौर पर न दिखाई देने वाली
- बहुत छोटे आकार की कान की मशीन
- निम्न से गंभीर स्तर की श्रवण-हानि में इस्तेमाल की जा सकने वाली
- उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जरुरत के अनुसार बनाई जाने वाली
- इस्तेमाल में बेहद आसान उपकरण
- कान में लगाने पर बहुत ही आरामदायक
- लम्बे समय तक काम करने वाली
- 2 साल की अंतर्राष्ट्रीय वारंटी के साथ उपलब्ध
- आसानी से नियंत्रित की जा सकने वाली
सीआईसी कान की मशीन के लाभ
जितना छोटा यह उपकरण है उतने ही ज्यादा इससे होने वाले फायदे है। यह तकनीक व आकार का बहुत ही बढ़िया संगम है। यह आपकी सुनने की क्षमता में कमी के अनुरूप ध्वनियों की तीव्रता को बढ़ा देता है जिससे उन्हें सुनना आसान हो जाता है। साथ ही यह आपकी कान की संरचना में बड़ी आसानी से फिट हो (समा) जाता है।
आइये जानते है की इस प्रकार की कान की मशीन से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते है –
- यह बेहद छोटे आकार की होने के कारण आसानी से आपके कान में समा जाती है।
- छोटी होने के बाबजूद यह निम्न से गंभीर स्तर की सुनने की समस्या में उपयोगी है।
- यह वायरलैस (बिना तार का उपयोग किये) तथा “टेलीकॉल” दोनों ही सुविधाओं से युक्त है।
- यह आपके पीछे व सामने से आने वाली ध्वनियों को पहचानने में मदद करती है।
- टेलीकॉल सुविधाओंके साथ ही टेलीफोन पर बात करना आसान होता है।
- यह जटिल तकनीकी क्षमता से युक्त होने के कारण बेहद प्रभावी है
- यह आपको बेहतर गुणवत्ता की साफ़ ध्वनियाँ सुनने में मदद करती है।
- यह कम वजन की होने के कारण लम्बे समय तक उपयोग की जा सकती है।
सीआईसी कान की मशीन की कीमत
अगर आपको यह सवाल परेशान कर रहा है की, इस मशीन को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए आपको कितना खर्च करना पड़ेगा? तो हम आपको आसान शब्दों में बता दें की यह विशेष उपकरण 91000 से 210000 रुपए की मूल्य-सीमा में आपका हो सकता है। जैसा की आप जानते है की इस उपकरण की यह मूल्य-सीमा कई सारे कारकों पर निर्भर करती है।
जैसे की – आप किस ब्रांड या कंपनी का उत्पाद ले रहें हैं? या फिर आप किस जगह से इसे खरीद रहे हैं? और इसमें प्रयुक्त होने वाली तकनीक क्या है? आदि। अलग अलग ब्रांड्स के आधार पर इस कान की मशीन की कीमत घट या बढ़ भी सकती है। जो की आमतौर पर रु 10500 प्रति नग से रु 250000 प्रति नग तक में बाजार में उपलब्ध है।
इस उपकरण के निम्नलिखित मॉडल बाजार में उपलब्ध है –
- सेंचुरी रोजबड
- सेंचुरी क़लीफ़ प्रो
- सीमेंस नाइट्रो
- स्टार्की एस सीरीज
- बेलटोन
- ओटिकन जीओ
- रेसाउंड लाइव फोनक मिलो
सीआईसी कान की मशीन की कमियाँ
जैसा की आमतौर पर होता है की हर सिक्के का दूसरा पहलु भी होता है। ठीक वैसे ही बेमिशाल खूबियों से युक्त होने के बाबजूद इस उपकरण में भी कुछ ऐसी कमियाँ है जिन्हे नजर अंदाज करना ठीक नहीं है। क्योंकि कान की मशीन खरीदना एक बहुत ही बड़ा व आपकी जेब पर काफी असर डालने वाला फैसला है। ऐसे में आपको इसकी खूबियों के साथ साथ खाँमियों का भी पता होना चाहिए।
जो की निम्न है –
- इसमें लगा ध्वनिग्राही (माइक्रोफोन) एक दिशा में काम करने योग्य होता है।
- यह कभी-कभी पीछे होने वाली आवाज को सुनने में उतना प्रभावी नहीं होता है।
- यह श्रवण में सुधार नहीं कर सकती यदि आपकी दृष्टि सीमित या बुद्धिमत्ता में कमी हो।
- ध्वनिग्राही (माइक्रोफोन) कान के मैल व गंदगी से बड़ी आसानी से खराब हो सकता है।
- आपको इसके साफ-सफाई व रख-रखाव में बहुत अधिक सावधानी रखनी पड़ सकती है।
- इनकी सतह काफी छोटी होने से ध्वनि-रिसाव व प्रतिक्रया देने की समस्या हो सकती है।
- कुछ खाने या जबड़े को बहुत अधिक हिलाने से यह उपकरण बहार भी निकल सकता है।
- एक निश्चित समय अंतराल के बाद इसे पुनः मरम्मत करवाने की जरुरत होती है।
- इससे आपको कान बंद होने का एहसास या कान में खुजली की समस्या भी हो सकती है।
निष्कर्ष व परिणाम
रोज की दैनिक जिंदगी में बढ़ते शोर या फिर बढ़ती उम्र के कारण यदि आपको कान से सुनने में कुछ समस्या आने लगी है। और आप धीमे स्वर को सुनने में सक्षम नहीं है। साथ ही आप नहीं चाहते की आपकी इस समस्या का दूसरे व्यक्ति को पता चले, तो फिर आप आकार में छोटी, बेहद हल्की, व इस्तेमाल में आसान सीआईसी प्रकार की श्रवण मशीन का विकल्प भी ले सकते है। यह कान के अंदर समाकर सामान्य ध्वनियों को संसाधित कर आपके सुनने योग्य बनती है, और आपके कान का ख्याल भी रखती है, जिससे आप बेहतर सुने व स्वस्थ रहें।
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।