कान की मशीन की साफ़-सफाई व रख-रखाव में सावधानी बरतना बहुत जरुरी है। क्योकि ऐसा न करने पर इन मशीनों द्वारा सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। साथ ही यह आपके श्रवण-यंत्र की कार्यप्रणाली पर भी विपरीत असर डालते है। तो इन महंगे उपकरणों को एक लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इनका ख़ास ख़याल भी रखना पड़ेगा।
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।
चूँकि यह बेहद महंगा उपकरण होता है इसलिए ज्यादातर लोग इनकी साफ़-सफाई के लिए अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों पर ही निर्भर रहते हैं। पर आपको यह जान कर ख़ुशी होगी की कान की मशीन को आप घर पर ही बड़ी आसानी से साफ़ कर सकते है। इन मशीनों के गन्दा होने के पीछे वजह यह है की ये आपकी कान की नलिका में इस्तेमाल की जाती है जिस वजह से ये कान के मैल, गंदगी-धूल, पसीने के संपर्क में आ जाती हैं।
इस लेख में हम चर्चा करेंगे :
- 1. कान की मशीन की सफाई रोज करना क्यों जरुरी है?
- 2. कान की मशीन की सफाई करने की किट
- 3. कान की मशीन की सफाई व देखभाल के सुझाव
- 4. BTE कान की मशीन की सफाई कैसे करें?
- 5. RIC/OTE कान की मशीन की सफाई कैसे करें?
- 6. CIC/ITC/ITE कान की मशीन की सफाई कैसे करें?
- 7. कान की मशीन अचानक पानी में गिर जाने पर क्या करें?
- 8. कान की मशीन की सफाई के लिए जरुरी तथ्य
- 9. कान की मशीन की सफाई के उपकरण
- 10. कान की मशीन की सफाई व लम्बे उपयोग के सुझाव
- 11. निष्कर्ष व परिणाम
कान की मशीन की सफाई रोज करना क्यों जरुरी है?
श्रवण-उपकरण एक बहुत ही छोटा नाजुक व जटिल तकनिकी क्षमताओँ वाला होता है, साथ ही यह लगातार एक गर्म व गहरे स्थान (आपके कान के अंदर) में प्रयोग किया जाता है। जिससे ये बड़ी आसानी से गन्दा हो जाता है, साथ ही इसके काम करने की क्षमता पर भी असर पड़ता है। इसलिए इसे नियमित रूप से साफ़ करना बेहद जरूरी है।
इस उपकरण में प्रयुक्त किये जाने वाले पुर्जे नमी तथा गर्मी को बहुत ज्यादा लम्बे समय तक बर्दाश्त नहीं कर सकते है। इसलिए इनको क्षति पहुंचने की सम्भावना बहुत बढ़ जाती है। हालाँकि, कान की मशीन की कीमत बहुत होती है, इसलिए आप इन्हे लम्बे समय तक इस्तेमाल करना चाहेंगे। जो की बिना इनकी नियमित देखभाल के हो पाना बहुत ही कठिन है।
उपकरण को नियमित साफ़ करने से आप निम्न लाभ प्राप्त कर सकते है –
- इसकी नियमित सफाई से आपको ध्वनियाँ बेहतर व साफ़ रूप से सुनाई देती है।
- इससे कान में संक्रमण होने, कान में खुजली होने, व अन्य समस्याओं का खतरा कम हो जाता हैं।
- आपके द्वारा इसे बार-बार मरम्मत करवाने में देने वाला खर्चा कम हो जाता है।
- आप खुद से इसकी सफाई कर सकते है जिससे इसका जीवनकाल बढ़ जाता है।
हालाँकि, आपके कान के लिए कान का मैल फायदेमंद होता है। पर यह आपके कान की मशीन को काफी नुक्सान पंहुचा सकता है। इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपनी कान की मशीन की साफ-सफाई बड़ी आसानी से अपने घर पर ही कर सकते है।
कान की मशीन की सफाई करने की किट
हालाँकि, बाजार में ऐसे बहुत से साजो-सामान उपलब्ध है जो की इन मशीनो की सफाई में प्रयुक्त होते है। इनमे आपको मैल निकलने का कांटा, मैल साफ़ करने की लिए एक छोटा ब्रश, बैटरी के ऊपर लगा ढक्कन खोलने की पत्ती, एक नली, बैटरी बहार निकलने वाली चुम्बक आदि वस्तुएं साथ में मिलती हैं। यह साजो-सामान मशीन को साफ करने व कान की मशीन की बैटरी बदलने के लिए बेहद उपयुक्त होता है।
ऐसे ही कुछ बेहद उपयोगी “टूल्स” (साजो-सामान) के नाम को हमने नीचे सूची-बद्ध किया है –
- नैनोक्लीन हियरिंग ऐड क्लीनर
- फाइव-इन-वन हियरिंग ऐड क्लीनर किट
- वैक्स पिक एंड वायर लूप
- हियरिंग एड क्लीनिंग ब्रश
- ऑडीओ-वाइप डिसइन्फेक्टेंट टोलेटलेट्स
- हियरिंग एड डिसइंफेक्टिंग स्प्रे
- जोड़ी-वैक हियरिंग एड वैक्यूम क्लीनर
कान की मशीन की सफाई व देखभाल के सुझाव
आप अपने कान की मशीन की बेहतर देखभाल कैसे कर सकते है आइये जानें –
1. नियमित रूप से कान की मशीन को साफ़ करें
इस उपकरण को कान के मैल से सुरक्षित रखने के लिए आप इसे एक मुलायम कपडे से रोज साफ़ कर सकते है। स्प्रिट या अल्कोहल वाले स्प्रे का इस्तेमाल इन मशीनो को नुक्सान पहुंचा सकता है।
2. दाँयी था बांयीं मशीन पर निशाँन लगाएं
एक निश्चित तरफ इस्तेमाल करने के लिए कान के लिए कान की मशीन को वैसे ही प्रयुक्त किया जाता है। इसलिए इसे किसी दूसरे कान में लगाने से मशीन को भी नुक्सान पहुँच सकता है। इसलिए अगर आप दोनों कान में मशीन का इस्तेमाल करते है तो उन पर निशाँन लगाएं।
3. नमी व पानी से इनकी रक्षा करें
आपके कान की मशीन पानी में गिरने या नमी पकड़ने से बहुत जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें की अगर ऐसा हो तो तुरंत इसकी सफाई करें। साथ ही इसे नहाने के कमरे में न ले जाएँ क्योकि वह नमी बहुत अधिक होती है और इसे किसी सूखे व ठन्डे स्थान पर संभाल कर रखें।
4. रात में बैटरी का ढक्कन हटा दें
रात को सोते समय इसके ढक्कन को हटाने से (जहाँ बैटरी लगती है) इसके अंदर हवा का आवागमन होगा। जिससे की इसके अंदर मौजूद नमी हट जाएगी साथ ही बैटरी के जीवन काल में भी वृद्धि होगी। बैटरी का ढक्कन हटाने से पहले आपके कान की मशीन के साथ दिए तालिका से सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
5. बच्चों की पहुँच से दूर रखें
आपका श्रवण-यंत्र एक बेहद महंगा तथा सावधानी से इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण है। इसलिए इसे बच्चों व जानवरों की पहुँच से दूर रखें। अन्यथा वो आसानी से खराब हो सकते है।
BTE कान की मशीन की सफाई कैसे करें?
कान के पीछे प्रयोग की जाने वाले उपकरण बीटीई कान की मशीन को साफ करने के लिए निम्नलिखित च्ररणों में सफाई की प्रक्रिया को पूरा करें –
- इसके घुमावदार भाग व नलिका को साफ़ करें।
- इसके लिए सबसे पहले इन्हे मशीन से अलग कर लें।
- फिर इन्हे गुनगुने व साबुन युक्त पान से साफ़ करें।
- आखिर में इन्हे पूरी तरह सुखा लें और फिर जोड़ लें।
- पर ध्यान रखें की नलिका को बिलकुल भी मोड़ें नहीं।
- मशीन के मुख्य भाग को किसी मुलायम व साफ़ कपडे से पोंछे।
- साफ़ करने वाले आम तरल या स्प्रे का इस्तेमाल मत करें।
- इसकी नमी को कम करने के लिए इसे रात में खोल कर रख दें।
RIC/OTE कान की मशीन की सफाई कैसे करें?
आरआईसी कान की मशीन में एक नलिका से जुड़ा “रिसीवर” आपके कान की नलिका में गया होता है, जिससे सुनने में मदद मिलती है। इन्हे साफ़ करने के लिए –
- इनमे से मैल व गँदगी को नियमित रूप से साफ करें।
- इसके लिए किस साफ और मुलायम कपडे का प्रयोग करें।
- अपनी मशीन के ध्वनिग्राही (माइक्रोफोन) व स्पीकर को पहचाने।
- मैल हटाने वाली छन्नी (यदि लगी हो तो) यदि पूरी तरह ढक गयी है तो उसे बदल दें।
- ध्यान रखें की इसकी नलिका को बिलकुल भी मोड़ें नहीं।
- मशीन के मुख्य हिस्सों को किसी साफ़ व मुलायम कपडे से पोछें।
- अपनी कान की मशीन को हर हाल में पानी से बचाएं।
CIC/ITC/ITE कान की मशीन की सफाई कैसे करें?
सामान्यतः सीआईसी और आईटीसी या आईटीई प्रकार की मशीन आपके कान के अंदर प्रयुक्त होती है। इसलिए इसमें सफाई करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- इसमें से कान का मैल व गंदगी रोज किसी मुलायम कपडे से साफ़ करें।
- यदि मैल को अलग करने वाली छन्नी पूरी तरह ढक गयी है तो उसे बदल दें।
- मशीन के मुख्य भाग को किसी मुलायम व साफ़ कपडे से साफ़ करें।
- सफाई करने वाले साधारण तरल या स्प्रे व तेल का इस्तेमाल मत करें।
- ध्यान रखें की अपनी मशीन को पानी में बिलकुल भी न गिराएं।
कान की मशीन अचानक पानी में गिर जाने पर क्या करें?
अगर आपके कान की मशीन अचानक पानी में गिर जाये तो आपको क्या करना चाहिए? इसे बदल देना चाहिए? या फिर इसकी सफाई कर के इसे फिर से इस्तेमाल करना चाहिए? वैसे, आपको इस मामले में घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आप निम्नलिखित सुझावों का उपयोग करके इसे घर पर ही आसानी से साफ़ कर सकते है –
- सबसे पहले तो आप इसे तुरंत पानी से बहार निकालें।
- इसे जोर से हिलाएं, पर बहुत ज्यादा जोर से नहीं हिलाएं।
- जिससे इसके अंदर भरा अतिरिक्त पानी निकल जाये।
- सावधानी से इसकी बैटरी को अलग करें व सूखे कपडे से साफ़ करें।
- मशीन के अन्य पुर्जो जैसे – नली व मुख्य हिस्सों को अलग करें।
- इन्हे सावधानी से किसी सूखे कपडे से अच्छी तरह साफ करें।
- मशीन के पुर्जों को किसी लैंप के नीचे रखकर हल्की गर्मी दे।
- आखिर में मशीन के पुर्जों को बहुत सावधानी से वापस जोड़ें।
अगर इन सब के बावजूद भी आपकी कान की मशीन काम न करें तो फिर इसे किसी विशेषज्ञ के पास मरम्मत के लिए ले जाएँ।
कान की मशीन की सफाई के लिए जरुरी तथ्य
यह सभी उपकरण अत्यधिक महंगे होते है इसलिए इनका उचित ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है जिससे की यह एक लम्बे समय तक आपको बेहतर सेवा प्रदान कर सकें। ऐसे कुछ खास तथ्य है जिनका ध्यान रखने से आप अपने उपकरण को भविष्य में सुचारु रूप से प्रयोग कर सकते है –
- अपनी कान की मशीन को हमेशा किसी साफ कपडे या पेपर से पोंछे।
- यंत्र के ध्वनिग्राही (माइक्रोफोन) व स्पीकर का विशेष ख़याल रखें।
- किसी साफ व मुलायम ब्रश से ध्वनिग्राही व स्पीकर को साफ करें।
- जो गंदगी या मैल ब्रश से साफ़ न हो उसे विशेष कांटे से साफ़ करें।
- बैटरी के ढक्कन को खोल दें जिससे उसमे हवा का संचार हो सके।
- अतिरिक्त गंदगी को कान की मशीन के वैक्यूम क्लीनर से साफ करें।
- इसकी सफाई के लिए प्रयुक्त विशेष स्प्रे का ही इस्तेमाल करें।
कान की मशीन की सफाई के उपकरण
कान की मशीन को साफ़ करने के लिए बाजार में कई प्रकार के साजो-सामान (टूल किट) उपलब्ध है। जिनकी सहायता से आप अपने उपकरण को बेहतर व प्रभावी ढंग से साफ़ कर सकते हैं। ये कीमत में सस्ते पर काफी प्रभावी रूप से सफाई करने वाले होते है। कान की मशीन को साफ़ करना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपके पास सही उपकरण होने चाहिए तो यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ विशेष उपकरणों के बारे में जो की आपकी मुश्किल हल कर सकते है –
1. एक्यू-लाइफ 5-इन 1 हियरिंग एड क्लीनिंग किट
इस उपकरण की कीमत लगभग 500 रुपए है। इस टूल-किट में आपको –
- मैल साफ़ करने का ब्रश
- मैल निकलने का विशेष कांटा
- बैटरी का ढक्कन खोलने की पत्ती
- कान की मशीन की नाली साफ़ करने का सामान
- बैटरी बहार निकलने के लिए एक चुम्बक
2. सफाई करने वाले ब्रश (6 का सेट)
इसकी कीमत लगभग 400 रुपए है, इसमें आपको 6 अलग प्रकार के ब्रुशों का सेट मिलता है –
- 6 प्रकार के ब्रश
- मैल निकलने के लिए लूप
- बैटरी बहार निकलने के लिए एक चुम्बक
3. हियरिंग एड्स क्लीनिंग ब्रश एंड थ्रेड
इसकी कीमत लगभग 550 रुपए है, इसमें आपको –
- बेहतर व प्रभावी ठंग से साफ़ करने की सुविधा वाले धागे
- मुलायन नायलॉन का सफाई करने वाला ब्रश
- यह मशीन की नलिका में अंदर तक आसानी से पहुंच कर सफाई करती है
- एक बॉक्स में 20 अलग किस्म के धागे
4. साउंड ट्यूब्स हियरिंग एड क्लीनिंग वायर
इसकी कीमत लगभग 700 रुपए है, यह कान की मशीन को साफ़ करती है और उसमे जमा होने वाली मैल व गंदगी को साफ़ कर देती है। इस कीमत में आपको 2 पैक (प्रत्येक में 5 वायर) मिलती है।
5. हियरिंग एड क्लीनिंग वाइप्स
इसकी कीमत लगभग 650 रुपए है, इसमें आपको निम्न सामान मिलता है –
- मशीन साफ़ करने के लिए 25 वाइप्स का सेट
- कान की मशीन की नली को रोज जांचें
- बैटरी को रोज साफ करें व जांचे
- कान की मशीन को हमेशा सूखा रखें
कान की मशीन की सफाई व लम्बे उपयोग के सुझाव
निम्नलिखित सुझावों का इस्तेमाल करके आप अपने कान की मशीन को प्रभावी रूप से साफ, सुरक्षित व लम्बे समय तक उपयोग करने योग्य बना सकतें हैं –
- मशीन को हमेशा साफ, सूखे व मुलायम कपडे से ही साफ करें।
- सामान्य पुर्जों को किसी मृदुल तरल साबुन के घोल से साफ़ करें।
- यंत्र को रोज साफ करें जिससे की इन्फेक्शन का खतरा काम रहें।
- नहाते समय या स्विमिंग-पूल में इस उपकरण का इस्तेमाल न करें।
- मुँह धोते समय ध्यान से अपनी कान की मशीन को अवश्य निकल दें।
- ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें की आपके कान की मशीन सूखी रहें।
- मशीन को सुरक्षित रखने के लिए इसे किसी भी जगह यूँ ही न छोड़ें।
- कान की मशीन को सुरक्षित स्थान पर रखें जब वो प्रयोग में न हो।
- जब इसकी बैटरी ख़त्म हो जाये तो उसे तुरंत हटा दें, व नयी बैटरी लगाएं।
- आपकी सुनने की मशीन जब प्रयोग में न हो तो उसे बंद कर दें।
- यंत्र को अधिक चिकना करने के लिए उसमे कोई तेल या क्रीम न लगाएं।
निष्कर्ष व परिणाम
कान की मशीन एक बेहद महंगा व नाजुक उपकरण होता है। इसलिए इसकी सफाई व रख-रखाव का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। नहीं तो आपके कानो को नया जीवन देने वाला यह उपकरण खुद जीवन-रहित हो जायेगा। और साथ ही आपकी जेब पर एक नया उपकरण खरीदने का बोझ भी बढ़ जायेगा। इसलिए बेहतर है की आप अपने कानो व इनको बेहतर सुनने की क्षमता प्रदान करने वाले श्रवण-यंत्रों का भी विशेष ख़याल रखें। बेहतर सुने व स्वस्थ रहें।
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।