कान की मशीन में बहुत छोटे छोटे मगर जटिल तकनीक वाले पुर्जे लगे होते है। जो आपस में मिलकर इस उपकरण को काम करने योग्य बनाते है। पर अब सवाल यह उठता है की अगर यह मशीन बिगड़ जाये तो क्या करें? क्या कान की मशीन की मरम्मत में हमें अपना समय और पैसा दोनों गवाना चाहिए? या फिर इसे कचरे के डब्बे में फेक कर नयी मशीन लानी चाहिए?
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।
हालाँकि, कान की मशीन देखने में एक बहुत ही छोटा, पर इस्तेमाल में बहुत ही जबरदस्त तकनिकी क्षमता से युक्त उपकरण होता है। यह उपकरण बेहद नायब तोहफा है उनके लिए जो की किसी न किसी स्तर की सुनने की समस्या से जूझ रहे हैं। क्योंकि यह श्रवण-यंत्र आपके आस पास की सभी धवनियों को एकत्रित करके उनकी तीव्रता को कई गुना तक बढ़ा देता है। जिससे की आप आसानी से उन सभी आवाजों को सुन सकते है।
इस लेख में हम चर्चा करेंगे :
कान की मशीन की मरम्मत क्यों जरुरी है?
क्योंकि, कान की मशीन (kaan ki machine) इतना महंगा उपकरण है, की लोग नयी मशीन लेने की जगह अपनी पुरानी मशीन को ठीक (repair) रिपेयर करवाना ही बेहतर समझते है।
पर आप सोचेंगे की, क्या कान की मशीन की मरम्मत (Hearing aid repair) हो सकती है? तो आपको बता दें की यह हो सकता है। पर कानो की मशीन की मरम्मत में भी आपका अच्छा खासा पैसा लग सकता है। वही अगर होने वाली समस्या मामूली हुई तब आपकी जेब कटना तय है।
तो ऐसे में क्या करें? वैसे,आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है। क्योंकि, इस लेख में हम आपको बताने जा रहें है, की कैसे और किन परिस्थितियों में आप खुद से अपने कान की मशीन की मरम्मत कर सकते है। और फिर से उसे काम करने योग्य बना सकते है।
1. ऐसी परिस्थिति जिन्हे आप सुधार सकते है
कभी-कभी होने वाली समस्या मामूली भी हो सकती है जिसके लिए आपको बार-बार कान की मशीन रिपेयर (मरम्मत) कराने के लिए नहीं जाना चाहिए। वैसे तो कुछ क्लिनिक, अस्पताल या कान के डॉक्टर आसानी से इसमें होने वाली समस्या जैसे कान का मैल या गंदगी भरना को आसानी से ठीक कर देते है। पर फिर भी वहाँ तक जाने और समय देने से अच्छा है की आप यह काम खुद कर लें। क्योंकि यह काम बहुत आसान होता है, तो आइये जानते है ऐसी ही अन्य आम समस्याओं के बारे में जिन्हे आप खुद से सुधार सकते हैं –
- जांचे की इनमे लगी बैटरी सही तरीके से लगी है या नहीं?
- अगर बैटरी ठीक लगी है फिर भी उपकरण काम नहीं कर रहा तो बैटरी को बदल दें।
- बैटरी के ऊपर लगे ढक्कन को खोलें और बंद कर दें।
- यह भी जांचे की बैटरी के ऊपर लगे ढक्कन के बीच कोई अवरोध तो नहीं है?
- कान की मशीन को हटाएँ और पुन्हः लगाने का प्रयास करें।
- इनपुट (मशीन को दी जाने वाली) सेटिंग्स की जाँच करें।
- सफाई उपकरणों का इस्तेमाल कर के इन्हे साफ़ करें।
- मैल को अलग करने वाली जाली को साफ़ करें।
- अपने कान की साफ़-सफाई नियमित अंतराल पर करें।
- श्रवण-उपकरण में नमी न रहने दे, उसे साफ व सूखा रखें।
- मशीन में जमने वाले मैल और तेल को साफ करें।
- कान के पीछे प्रयोग की जाने वाली मशीन की नलिका की जांच करें।
- अगर नलिका में कोई खराबी है तो उसकी मरम्मत करवाएं।
- इस्तेमाल से पहले यह देख लें की कान की मशीन चल रही ह या बंद है?
- जाचें कही मशीन की ध्वनि तीव्रता कम तो नहीं है।
यह वो सामान्य स्थितियाँ है जिनमें आप परेशान न होकर, खुद से कान की मशीन की मरम्मत कर सकते हैं।
2. स्थितियां जिनमे कोई सहायता नहीं की जा सकती
वैसे तो इस बात की सटीक पुष्टि किसी विशेषज्ञ व्यक्ति या कान के डॉक्टर द्वारा की जा सकती है, की आपकी कान की मशीन की रिपेयरिंग (Repairing) मरम्मत हो सकती है या नहीं? पर आप भी कुछ तथ्यों पर नजर रख कर यह जान सकते हैं। आपकी कान की मशीन ख़राब हो गयी है या नहीं यह जानने के लिए निम्नलिखित तथ्यों पर ध्यान दें –
- अगर आपके कान में लगाने वाली मशीन से कोई भी आवाज न आये
- सभी पहलुओं को जांचने के बाद भी अगर उपकरण काम न करे
- अगर कान की मशीन से आने वाली ध्वनि ठीक से न आ रही हो
- जब मशीन में सीटी की ध्वनि सुनाई दे या बहुत अधिक प्रतिकिया दे
- अगर उपकरण से चेतावनी की ध्वनियाँ आये (उच्च तकनीक वाली मशीनों में)
- जब मशीन गिर कर टूट जाये या उसमे भारी नुक्सान हो
- अगर मशीन के सर्किट में कोई अंदरूनी खराबी हो जाये
- जब कान के मशीन की नलिका ढीली हो जाये या उसे बदलने का समय (6 माह के भीतर) हो जाये
इन सभी परेशानियों की स्थिति में आपको अपने कान की मशीन की मरम्मत किसी विशेष डॉक्टर या क्लिनिक से करवानी चाहिए। इसके लिए आप ऐसे किसी भी क्लिनिक पर जा कर मिलने का समय निश्चित करवा सकते है। कुछ मरम्मत की सुविधाएँ आपको घर बैठे भी दी जाती है। पर बेहतर होगा की आप अपनी कान की मशीन की साफ-सफाई व रख-रखाव का बेहतर ध्यान रखें जिससे की आपको इन्हे मरम्मत की दुकानों पर न ले जाना पड़े।
कान की मशीन की मरम्मत के 5 आसान सुझाव
ऐसा हो सकता है की आपकी जो मशीन कल तक बेहतर तरीके से काम कर रही थी, वो आज अचानक काम करना बंद कर दे। इसके पीछे कोई भी कारण हो सकता है। हो सकता है की आप के कान की मशीन की बैटरी ख़त्म हो गयी हो या फिर अत्यधिक गंदगी के कारण आवाज ठीक से न आ रही हो।
ऐसी अवस्था में बार-बार डॉक्टर के पास जाने से अच्छा है, की आप ऐसे तरीकों के बारे में जाने जिनसे आप घर बैठे ही इसको सुधार सकें। समस्या का निवारण करने वाले सुझाव इसमें आपकी सहायता कर सकते है। अगर यह सुझाव भी आपकी सहायता न करें तब आप किसी मरम्मत केंद्र पर जा कर इसे ठीक करवा सकते है।
यहाँ हम आपको ऐसे ही आसान सुझावों के बारे में बता रहे हैं, तो आइये जानते है क्या है यह सुझाव –
1. अगर आपको उपकरण में से कोई विकृत ध्वनि सुनाई दे
ऐसे में आप अपने कान की मशीन में जमा अतिरिक्त मैल, गंदगी को साफ करें। चूँकि यह श्रवण-यंत्र आपके कान की नलिका से जुड़ा होता है इसलिए इसमें गंदगी व मोम का जमना आम बात है। तो कान के मशीन की नियमित सफाई आपको बेहतर तरीके से ध्वनियों को सुनने में सहायता करेगी। अगर फिर भी आवाज सही ना सुनाई दे तो यह सुनिश्चित करें की कहीं उपकरण में लगी बैटरी कमजोर तो नहीं हो गयी? ऐसे में नयी बैटरी का प्रयोग करें।
2. जब आपके कान की मशीन काम नहीं कर रही हो
इस बात की पुष्टि करें की आपके कान की मशीन का पॉवर ऑन है या नहीं? मतलब की मशीन चल रही है या नहीं? अगर मशीन बंद है तो आप उसे वापस ऑन कर लीजिये। कभी-कभी ऐसा हो जाता है की आप आवाज के बटन की जगह गलती से पॉवर का बटन दबा देते है। क्योंकि दोनों बटन आसपास होते है, या कभी-कभी देखने में एक जैसे होते है।
3. अगर आपको सीटी की ध्वनि सुनाई दे तब
जब भी आपको सीटी की ध्वनि सुनाई दे तो इस बात की जरूर पुष्टि करें की आपका कान साफ़ है या नहीं? क्योकि कभी कभी ऐसा भी हो जाता है, की मैल के कारण आपका कान बंद हो और इसके फलस्वरूप आपको यह तीव्र ध्वनि सुनाई दे रही हो। ऐसे में आपको अपने कान का मैल साफ करना चाहिए। क्योंकि कान में बनने वाली मोम, धूल, पसीने और गंदगी के साथ मिलकर कान की समस्या (बंद कान या भारीपन) उत्पन्न कर देती हैं। और ध्वनियाँ कान के परदे तक नहीं पहुँच पाती है।
4. जब आपके श्रवण-उपकरण की बैटरी तेजी से घट रही हो
अपने कान की मशीन में लगने वाली बैटरी की जांच करें। क्योकि बैटरी की नियमित जांच से आप इस बात की पुष्टि कर सकते है। की आपके उपकरण की बैटरी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है या नहीं? इसकी जाँच आप बैटरी जांचने वाले उपकरण की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते है। जिससे आपको यह भरोसा होगा की आपका श्रवण-यंत्र सही तरीके से काम कर रहा है।
पर फिर भी किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आप हमेशा अपने पास कुछ अतिरिक्त बैटरियाँ रखें। और ध्यान रखें की इन बैटरी को किसी सूखे व ठन्डे स्थान पर रखें। बैटरी के जीवनकाल को बढ़ाने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखें –
- अपने कान की मशीन की बैटरी को साफ व सूखा रखें।
- इस्तेमाल न होने के समय बैटरी को मशीन से अलग कर दें।
- बैटरी के ऊर्जा स्तर की जांच, जाँच-उपकरण द्वारा करें।
- इन बैटरी को सूखाने के लिए अत्यधिक गर्मी न दें।
- किसी साफ़ व सूखे कपडे से बैटरी को पोंछें।
- बैटरी को किसी सूखे व नम स्थान पर रखें।
5. अगर मशीन से आने वाली ध्वनि तेज़ न हो
इस बात की जाँच करें की कान की मशीन का ध्वनि स्तर कहीं कम तो नहीं? मशीन पर लगे बटनों की सहायता से आवाज की तीव्रता बढ़ाएं। मशीन से सुने और इस चक्र को फिर से दुहराएँ जब तक की ध्वनि का स्तर आपके अनुकूल न हो जाये। इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी और आपको एक सही व जरुरी तीव्रता की ध्वनि सुनने में सहायता मिलेगी।
मरम्मत में लगने वाली लागत
कान की मशीन की मरम्मत में लगने वाली लागत या खर्च कई बातों पर निर्भर करती है। इन सभी तथ्यों से आपको पता चलेगा की आपके कान की मशीन की मरम्मत आसानी से हो जाएगी या फिर यह आपकी जेब पर भरी पड़ने वाला है। तो आइये जाने उन सभी तथ्यों के बारे में जो की इस उपकरण को ठीक करवाने में में आने वाली लागत पर प्रभाव डालते है –
- आपके कान की मशीन का प्रकार क्या है?
- इसमें लगने वाले पुर्जों की मरम्मत होगी या उन्हें बदला जायेगा?
- आपका श्रवण-यंत्र वारंटी में है या नहीं?
हालाँकि, सटीक रूप से आने वाला खर्च बता पाना मुश्किल है फिर भी यह खर्च इस प्रकार है –
- किसी भी मशीनी पुर्जे को बदलने में औसतन 21000 से 28000 रुपए तक का खर्च आता है।
- जैसे – ध्वनिग्राही (Microphone) माइक्रोफोन, रिसीवर (Receiver), सर्किट (Circuit), या पानी से होने वाली क्षति के लिए
- “फेसप्लेट” (Faceplate) आवरण को बदलने या फिर से ढालने के लिए औसतन 35000 से 42000 तक खर्च आता है।
कई बार कुछ स्थितियों में आपके कान की मशीन की मरम्मत या सुधरवाने में कोई विशेष खर्च भी नहीं आता है। या फिर जब समस्या छोटी हो अथवा आपकी मशीन गारंटी-वारंटी में हो तब। साधारणतयः आपके कान की मशीन 4-5 कार्यकारी दिनों में ठीक होकर आपको वापस मिल जाती है।
कान की मशीन का बीमा
कान की मशीन की कीमत काफी होती है, यह एक बहुत ही महंगा व नाजुक उपकरण है। इसलिए आप इसका बीमा भी करवा सकते है। हालाँकि, यह आमतौर पर होने वाला बीमा नहीं है जैसे – कार का बीमा, स्वस्थ का बीमा आदि फिर भी आप ऐसे विकल्पों को खोज सकते है। क्योंकि आपके कान की मशीन के साथ आने वाली गारंटी-वारंटी (एक या दो साल) के साथ ही अगर आप इसका बीमा भी करवाते है। तो यह आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है। क्योंकि ऐसा करने से आपके श्रवण-उपकरण और आपकी जेब को अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलती है।
कुछ निजी बीमा कम्पनियों द्वारा दिए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत आपके श्रवण-परिक्षण (सुनने की समस्या का परिक्षण), कान की मशीन की जाँच तथा आंशिक या पूर्ण रूप से आपके कान की मशीन का बीमा भी किया जाता है। इसके लिए आप अतिरिक्त जानकारी अपने कान के विशेष डॉक्टर या पेशेवर स्वस्थ विशेषज्ञों से ले सकते है।
कान की मशीन के बीमे के अंतर्गत निम्नलिखित तथ्य आते है –
- यह सभी प्रकार के श्रवण-उपकरणों पर लागु होता है।
- यह उपकरण के टूटने अन्य किसी प्रकार की क्षति पहुंचने पर सहायता करता है।
- बीमा कटौती योग्य नहीं होना चाहिए।
- यह उपकरण के खो जाने या चोरी हो जाने पर भी सहायता करता है।
आपात स्थिति में कान की मशीन की मरम्मत
अगर आपका श्रवण-उपकरण अचानक ख़राब हो जाये तो ऐसे बहुत से सेवा केंद्र है जो इस आपात स्थिति में आपको सेवा प्रदान करते है और आपके कान की मशीन की मरम्मत करते है। यहाँ Hearingsol (हेअरिंग सोल) बेबसाइट के माध्यम से हम आपात स्थिति में आपके कान की मशीन सुधारने की सेवा पुरे भारत व विश्व के सभी कोनों में देते है।
हमारे क्लिनिक पर जाएँ या अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर 1800-121-4408 पर डायल करें। हमें इस क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव है। हमारे प्रशिक्षित तकनीशियन जिन्होंने 20,000 से अधिक श्रवण यंत्रों की मरम्मत की है। हम सभी प्रकार के श्रवण-उपकरण के मॉडल की मरम्मत करते हैं और “यदि हम इसकी मरम्मत नहीं करेंगे, तो हम आपसे कुछ भी शुल्क नहीं लेंगे”।
निष्कर्ष व परिणाम
कान की मशीन को खरीदना जितना अहम फैसला है उतना ही अहम व जरुरी है इसकी देखभाल। इसलिए आप अपने श्रवण-यंत्र की साफ-सफाई व रख रखाव पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अगर आपके कान की मशीन को कोई भी विशेष क्षति पहुँचती है तो आपके कान की मशीन की उचित मरम्मत (रिपेयर) भी करवाए। क्योंकि यह उपकरण आपकी जीवन में एक विशेष स्थान रखता है। बेहतर सुने व स्वस्थ रहें।
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।