कान की मशीन की बैटरी

कान की मशीन को जीवन (ऊर्जा) देने व उसे काम करने योग्य बनाने के लिए उसमे एक बैटरी लगाना बहुत ही आवश्यक है। क्योकि बिना ऊर्जा के आपके कान की मशीन आपके किसी काम नहीं आ सकती। कान की मशीन में प्रयुक्त होने वाली बैटरी का जीवनकाल निम्न तथ्यों पर निर्भर करता है –

  • बैटरी की क्षमता
  • कान की मशीन बैटरी को कितनी तेजी से उपयोग कर रही है?
  • कान की मशीन को प्रतिदिन कितना इस्तेमाल किया जाता है?

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।

तो आइये अब यह जानते है की कान की मशीन के लिए एक बेहतर बैटरी को चुनने के लिए आपको किन-किन जरुरी बातों पर ध्यान देना चाहिए?

मेरी कान की मशीन के लिए कौन सी बैटरी उपयुक्त है?

यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है की हर बैटरी आपके कान की मशीन के लिए उपयोगी साबित हो। इन उपकरणों के निर्माता भी इन कान की मशीन में प्रयुक्त होने वाली बैटरी को उनके ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से अलग-अलग आकार-प्रकार, क्षमता व गुणवत्ता के साथ बनाते है।

कान की मशीन का जीवन-काल बढ़ाने के लिए आपको उसमे प्रयुक्त होने वाले पुर्जों की सटीक जानकारी होनी चाहिए। जो की आपके उपकरण को एक बेहतर स्थिति प्रदान करती है। कान की मशीन का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए इसमें प्रयुक्त होने वाली बैटरी को खरीदना भी एक अहम् फैसला है।

बैटरी के प्रकार

ज्यादातर कान की मशीन के धारकों द्वारा इसमें लगायी जाने वाली बैटरी एक “बटन सैल” के रूप में पसंद की जाती है। यह आकर में छोटी, चपटी, गोल होती है, यह लगभग आपके कमीज के बटन जितनी ही होती है। सभी पुनः चार्ज की जा सकने वाली बैटरियों में “ज़िंक” बैटरी एक आम प्रकार है जो की इस्तेमाल के बाद आसानी से हटाई जा सकती है। पहले यह बैटरी मर्क्युरी द्वारा बनायीं जाती थी पर अब मर्क्युरी इनमें उपयोग नहीं की जाती है।

जिनक एयर बैटरी

यह “ज़िंक” बैटरी पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली कान की मशीन की बैटरी है। क्योंकि यह बैटरी आजकल बनने वाली डिजिटल कान की मशीनों के हिसाब से एकदम सटीक है। इनकी जबरदस्त ऊर्जा क्षमता कान की मशीन को एक लम्बा जीवन देती है। यह उम्दा किस्म की ज़िंक बैटरी हवा द्वारा सक्रीय होती है। इसलिए इन पर चिपका फैक्ट्री लेवल इन्हे खर्च होने व निष्क्रिय होने से बचता है जब तक की इसे हटाया न जाये।

बैटरी के प्रकार व क्षमता की तुलना सारिणी

बैटरी का आकार       5          10        13       312     675  675HP
चित्र 
hearing-aid-batteries-5-b
hearing-aid-batteries-10-b
hearing-aid-batteries-13-b
hearing-aid-batteries-312-b
hearing-aid-batteries-675-b
hearing-aid-batteries-675hp-b
रंग भेद RedYellowOrangeBrownBlueVaries
लंबाई-चौड़ाई (W*H)5.6 mm * 3.6 mm7.9 mm * 5.4 mm7.9 mm * 3.6 mm11.6 mm * 5.4 mm
विशिष्ट उपयोगMini RITE and CIC hearing aidsBTE and ITE hearing aidsMini BTE, RITE, and ITC hearing aids
औसत जीवनकाल3-7 days6- 14 days3- 10 days9-20 days
आई सी ई संख्या B010B013B312B675
बेलटोनB7PAB20PAB26PAB347PAB900PA
ए ए आर पी B010B013B312B675
डूरासेल इजी टैब DA10H
DA10N
DA13H
DA13N
DA312H
DA312N
DA675H
DA675N
डूरासेल एचीवर10HP13HP312HP675HP
एनर्जाइज़र एम्पलीफायरAC10AC13AC312AC675
आईकॉलटेक10DS13DS312DS675DS675CI
हिअर क्लियर 1013312675675
Implant Plus
मिरिकल इयर ME5ZME10ZME8ZME7ZME9Z
नेक्स सेल ZA10ZA13ZA312ZA675ZA675P
पॉवर वन
(वर्टा माइक्रो बैटरी)
P10P13P312P675675
Implant Plus
रायोवैक लाऊड एंड क्लियरL10ZAL13ZAL312ZAL675ZA675CP
रायोवैक एक्स्ट्रा5AE10 AE13 AE312AE675AE
रेनाटाZA5ZA10ZA13ZA312ZA675
रायोवैक प्रोलाइन 5A10A13 A312A675A
सोनी1013312675
सीमेंस 5SA10SA13SA312SA675SA
वॉलग्रीन्सW10ZAW13ZAW312ZAW675ZA
स्टार्की S5AS10AS13AS312AS675A
जेनीपॉवर A10A13A312A675

बैटरी का आकार

कान की मशीन के आकार व प्रकार के हिसाब से ऐसी पांच प्रकार की अलग क्षमता वाली बैटरी बाजार में उपलब्ध है।

सबसे बड़ा आकार

सबसे बड़े अकार की बैटरी बड़ी कान के पीछे प्रयोग की जाने वाली बीटीई कान की मशीन में अधिक प्रयोग की जाती है। इन श्रवण उपकरणों का अकार भी अन्य कान की मशीन की तुलना में काफी बड़ा होता है। और इनमे ऊर्जा की खपत को देखते हुए बड़े अकार की बैटरी की आवस्यकता होती है। यह आकार आपको निम्न सुविधाएँ देता है –

  • देर तक टिकने वाली
  • अधिक ऊर्जा प्रदान करने वाली
  • सिर्फ बड़े आकार के उपकरण में समा सकने वाली

सबसे छोटा आकार

छोटे अकार की यह बैट्रियां कई साइज में उपलभ्ध होती है। क्योंकि छोटे अकार के श्रवण यंत्रों में अलग मॉडल्स के अलग अकार पाए जाते है। इसलिए छोटे से बड़े आकार में यह बैटरियाँ 5, 10, 312, 13 और  675 के आकार में उपलब्ध हैं। आकार 5 की बैटरी बहुत ही कम इस्तेमाल होती हैं।

  • सिर्फ छोटे आकार की मशीन में समा सकने योग्य
  • छोटे जीवनकाल वाली

सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाले चार प्रकार निम्न हैं –

  • आकार 10 – 5.8 मिमी चौड़ा 3.6 मिमी ऊंचा
  • आकार 312 – 7.9 मिमी चौड़ा 3.6 मिमी ऊंचा
  • आकार 13 – 7.9 मिमी चौड़ा 5.4 मिमी ऊंचा
  • आकार 675 – 11.6 मिमी चौड़ा 5.4 मिमी ऊंचा

1. आकार 10

यह आकार कान के अंदर इस्तेमाल होने वाली कान की मशीनों के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है। इनका रंग-भेद पीला है, यह आकार में छोटे तथा कम चलने वाली होती है।

आकार 10 की बैटरी

सभी बड़े “ज़िंक बैटरी” निर्माता अकार 10 वाली बैटरी मुहैया कराते है –

ब्रांड का नाम औसत मूल्य 
पॉवर वन बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1280
डूरासेल बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 2,928.00
सीमेंस बैटरी (36 बैटरी का पैकेट)Rs. 790
वीडेक्स बैटरी (54 बैटरी का पैकेट)Rs. 1188.26
सिगनिया ज़िंक एयर (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1220
एनर्जाईजर बैटरी आकार 10 (16 बैटरी का पैकेट)Rs. 2001.00
आईकॉलटेक बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 2,899.00

2. आकार 13

यह तीसरी सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली बैटरी है। यह बहुत ही प्रभावकारी 240 घंटे के जीवन काल के साथ आती है। यह नारंगी रंग से पहचानी जाती है। यह अंदर व कान के पीछे प्रयोग की जाने वाली कान की मशीन में इस्तेमाल की जाती है।

आकार 13 की बैटरी

सभी बड़े “ज़िंक बैटरी” निर्माता अकार 13 वाली बैटरी मुहैया कराते है –

ब्रांड का नाम औसत मूल्य 
पॉवर वन बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,280
डूरासेल बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 3,518.00
सीमेंस बैटरी (36 बैटरी का पैकेट)Rs. 839
वीडेक्स बैटरी (54 बैटरी का पैकेट)Rs.1188
सिगनिया ज़िंक एयर (60 बैटरी का पैकेट)Rs.1220
एनर्जाईजर बैटरी आकार 13 (24 बैटरी का पैकेट)Rs. 2,737.00
आईकॉलटेक बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1988

3. आकार 312

अकार 312 वाली बैटरी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली तथा दूसरी सबसे ज्यादा क्षमता वाली बैटरी है। यह भूरे रंग द्वारा जानी जाती है। यह 175 घंटे के बेमिशाल जीवन काल से युक्त होती है। यह बात ध्यान देने योग्य है की इन बैटरी का आकार, अकार 10  तथा 13  से भी छोटा होता है। और यह सामान्यतः कान के अंदर इस्तेमाल की जा सकने वाली मशीनों में प्रयोग की जाती है।

आकार 312 की बैटरी

सभी बड़े “ज़िंक बैटरी” निर्माता अकार 312 वाली बैटरी मुहैया कराते है –

ब्रांड का नाम औसत मूल्य 
पॉवर वन बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,250.00
डूरासेल बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,400
सीमेंस बैटरी (36 बैटरी का पैकेट)Rs. 923
वीडेक्स बैटरी (54 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,188.26
सिगनिया ज़िंक एयर (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,274.00
एनर्जाईजर बैटरी आकार 312 (24 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,240.95
आईकॉलटेक बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 2165

4. आकार 675

यह सबसे बड़े आकार की बैटरी है, तथा यह सबसे ज्यादा क्षमता वाले कान के उपकरण में प्रयुक्त की जाती है। या मशीने सबसे बेहतर गुणवत्ता वाली सुवधाएं प्रदान करती है। इन्हे नीले रंग से पहचाना जाता है। इन बैटरियों का जीवनकाल 2 सप्ताह होता है जबकि यह लगातार पुरे दिन इस्तेमाल की जाये। यह बैटरी कान के पीछे लगाकर इस्तेमाल की जाने वाली सबसे ज्यादा क्षमता वाली (बीटीई) मशीनों में प्रयोग की जाती है।

सभी बड़े “ज़िंक बैटरी” निर्माता अकार 312 वाली बैटरी मुहैया कराते है –

ब्रांड का नाम औसत मूल्य 
पॉवर वन बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,230.00
डूरासेल बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 3,352.00
सीमेंस बैटरी (36 बैटरी का पैकेट)Rs. 1000
वीडेक्स बैटरी (54 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,188.26
सिगनिया ज़िंक एयर (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 1,215
एनर्जाईजर बैटरी आकार 312 (24 बैटरी का पैकेट)Rs. 2,001
आईकॉलटेक बैटरी (60 बैटरी का पैकेट)Rs. 2,365

बैटरी का जीवन काल

सुनने की क्षमता बढ़ने वाले उपकरण का जीवन उनकी क्षमता के आधार पर होता है। इसलिए जितनी ज्यादा क्षमता होगी उतने ही लम्बे समय तक ये मशीने टिकेंगी। 500 से अधिक उपयोगकर्ताओं पर किया गया अध्यन आपको बैटरी के जीवनकाल की एकदम सटीक जानकारी देने में सहायता करेगा। इस अध्यन में उपयोगकर्ताओं से उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कान की मशीन के ब्रांड, आकार-प्रकार और सुविधाओं व तकनीक के बारे में पुछा गया।

इसके अनुसार आपके श्रवण-उपकरण की बैटरी का जीवन निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है –

  • बैटरी का आकार व प्रकार
  • कान की मशीन का आकार व प्रकार
  • मशीन में प्रयोग होने वाला तकनिकी स्तर
  • उपयोग किया जाने वाला समयकाल (घंटो में)
  • उस पर नियंत्रण हासिल करना
  • ग्रहण की जाने वाली ध्वनि
  • संकेतों की तीव्रता
  • ऊर्जा खर्च होने स्तर
  • साफ-सफाई में प्रयुक्त सामान
  • तापमान व नमी का स्तर
  • वातावरण का प्रभाव

आपके द्वारा इस्तेमाल हों वाली बैटरी कितनी चलती है इसका अंदाजा आप बैटरी के जीवन के गणितीय सूत्र द्वारा लगा सकते है –

बैटरी जीवन (घंटे) = बैटरी एमएएच रेटिंग / बैटरी करंट।

बैटरी ख़त्म होने की सीमा

उपरोक्त बताये गए अध्यन में, लगभग सभी निर्माताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली, कान की मशीन में प्रयुक्त होने वाली बैटरी के बारे में, सभी महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध कराये गए हैं। उक्त अध्यन में उपयोगकर्ताओं द्वारा कान में अंदर प्रयोग की जाने वाली मशीन (आईटीसी, आईआईसी, सीआईसी) में लगी बैटरी की कुल औसत जीवन सीमा 82 घंटे बताई है। प्रति दिन 13 घंटे की उपयोग समय अवधि पर विचार करके बैटरी के 6.3 दिनों की जीवन की गणना की जाती है।

तो, श्रवण-यंत्र के वास्तविक प्रयोग और इन उपकरणों के निर्माताओं द्वारा मुहैया कराई गयी अंक-तालिका द्वारा सर्वेक्षण के अनुमानों में अंतर पाया गया है।

बैटरी के जीवन सूत्र का उपयोग करते हुए, कान की मशीन में प्रयोग की जाने वाली आकार 312 की बैटरी के जीवन का अनुमान लगाया गया है जिसकी क्षमता 145 मिली-एम्प-घंटे (एमएएच) है जो की लगभग 111 घंटे है।

बैटरी के क्षमता की गणना

इन अनुमानों की गणना के साथ समस्या

इन अनुमानों में अंतर है क्योंकि बैटरी को वर्तमान में उपयोग किये बिना यह अनुमान लगाना मुश्किल है। आमतौर पर, कान की मशीनों को मौजूदा मौजूदा स्थिति की गणना करते समय परीक्षण-प्रकार में रखा जाता है, जिसके परिणामस्वरूप उन्नत तकनिकी सुविधाएँ जैसे शोर में कमी, वायरलेस रूप से जुड़ना तथा प्रतिक्रिया (सीटी की आवाज़) कम करने जैसे कारको पर परिक्षण नहीं हो पाता है।

बैटरी के निर्माता

कान की मशीन के निर्माण के क्षेत्र में साथ ही जुड़े कई शीर्ष निर्माता भी है। जो की इनमे प्रयोग की जाने वाली बैटरी का निर्माण करते है। आपके लिए अच्छी खबर यह की आपके पास चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। क्योंकि आपको भी अपने उपकरण को लगातार इस्तेमाल में लाने के लिए इन बैटरियों को खरीदने की आदत पड़ गयी होगी।

कुछ निर्माता ब्रांड इस प्रकार हैं –

  • डूरासेल
  • एनर्जाईजर
  • रायोवैक
  • सीमेंस

कान की मशीन की बैटरी के निर्माता विभिन्न प्रकार की बैटरी विकसित करते हैं जो हमारी जरूरतों को पूरा करती हैं। आवश्यक बैटरी का आकार आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली कान की मशीन के प्रकार से निर्धारित किया जाएगा। यदि आपको आकार 13 बैटरियों की आवश्यकता है, तो आप केवल एक नारंगी रंग देखने के साथ ही इसे खरीद लेंगे। बैटरी का आकार व क्षमता जिससे आपको मजबूती की उम्मीद है।

आप बैटरी निर्माता का चयन खुद सकते हैं –

  • डूरासेल : यह एक अग्रणी श्रवण यंत्र बैटरी निर्माता है जिसमें ड्यूरालॉक तकनीक के साथ लंबे समय तक चलने वाली, शक्तिशाली बैटरी है।
  • पैनासोनिक: इन्होंने मुख्य रूप से डिजिटल कान की मशीन के लिए जिंक-एयर बैटरी बनाई। पैनासोनिक हवा के प्रभाव को उपयुक्त करने के लिए “टेफ्लॉन” की परत वाली बैटरी बनाती है।
  • पॉवरोन: पॉवरोन बैटरियों का निर्माण जर्मनी में किया जाता है।
  • रायोवैक: रायोवैक एक सर्वाधिक लोकप्रिय बैटरी प्रदाता कंपनी है। ये मुख्य रूप से विश्वसनीयता और आकार पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
  • जेनीपॉवर : ये सरल और प्रभावी स्रोत के साथ बेहतर शक्ति तथा सर्वोत्तम मूल्य पर बैटरी प्रदान करते हैं।

बैटरी की क्षमता

सर्वेक्षण में प्रयुक्त बैटरियों के उपयोगकर्ताओं द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बैटरियों की क्षमता नीचे दी गयी तालिका में दर्शायी गयी है –

hearing aid battery power

बैटरी कितना चलती है?

अकार के अनुसार नीचे दी गयी तालिका में आप देख सकते है की औसतन बैटरी कितना चलती है?

बैटरी का आकारऔसत जीवनकाल ( घंटों में )
आकार 1066.3
आकार 1376.4
आकार 312109.1
आकार 675172.4

बैटरी का जीवनकाल कैसे बढ़ाएं?

बैटरियों का जीवन काल बढ़ने के लिए कोई चरणवद्ध सूची नहीं है। पर हम आपको कुछ सुझाव दे सकते है जिनसे आप इन बैटरियों को अधिक समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • उपयोग न होने की स्थिति में इनकी पैकिंग न खोलें।
  • पुरानी पैकिंग वाली बैटरी को पहले इस्तेमाल करें।
  • इस बात का ध्यान रखें की लेबल हटाने के बाद बैटरी 4-5 हफ्ते अपने आप ख़त्म हो जाती है।
  • लेबल हटाने के बाद इसे तुरंत उपयोग में लाएं।
  • ठन्डे व सूखे स्थान पर रखने से ये लम्बे समय तक सुरक्षित रहती हैं।
  • बैटरी से लावेल हटाने के कुछ सेकेण्ड बाद इसे मशीन में लगाएं।
  • बैटरी को बदलने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं।
  • अगर आप कान की मशीन का इस्तेमाल रोज नहीं करते है तो इसमें लगी बैटरी को हटा कर रखें।
  • कान की मशीन साफ करने के उपकरणों का इस्तेमाल करें।
  • मशीन की सफाई करने वाले उपकरण बैटरी की भी सुरक्षा करते हैं।

बैटरी का परिक्षण

श्रवण-उपकरणों का परिक्षण करने वाले यन्त्र आपको यह बताते है की इन उपकरणों में कोई जीवन या क्षमता बची है या नहीं ? इनमे से कुछ इस प्रकार हैं –

  • बैटरी का जाँच उपकरण –
बैटरी का जाँच उपकरण
  • कान की मशीन का जांच उपकरण –
कान की मशीन का जांच उपकरण

बैटरी कहाँ से खरीदें?

आप कान की मशीन में इस्तेमाल होने वाली बैटरी कही से भी खरीद सकते हैं। जिनमे की मुख्य है – इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली दुकाने, किराने के सामान की दूकान, फुटकर सामान के विक्रेता तथा आप इंटरनेट के माध्यम से भी यह बैटरियाँ घर बैठे खरीद सकते हैं। या फिर आप अपने कान के डॉक्टर से भी इन बैटरियों को ले सकते हैं। और यहाँ हम hearingsol website (हेअरिंगसोल बेबसाइट) के माध्यम से भी इन बैटरियों को बहुत ही उचित दाम पर आपको उपलब्ध कराते है। जो की आपके द्वारा प्रयोग की जाने वाली कान की मशीन का जीवनकाल भी बढ़ा देती है।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।