क्या आप को कान से कम सुनाई देता है? क्या आप इस समस्या को दूर करना चाहते है? क्या आप एक बेहतर कान की मशीन की खोज में है? क्या आप कान की मशीन की तुलना करने या उन्हें चुनने में कोई सहायता चाहते है? अगर इनमें से किसी भी सवाल में आपका जबाव “हाँ” है? तब फिर आप बिलकुल सही जगह पर है। तो अब बस इत्मिनान से बैठिये और एक कप चाय के साथ इस लेख का आनंद लीजिये। क्योंकि यहाँ हम आपको बताएँगे की आपके लिए क्या बेहतर है?
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।
इस लेख में हम चर्चा करेंगे :
कान की मशीन कैसे चुने?
क्या अपने लिए एक सही कान की मशीन चुनना एक बेहद मुश्किल व उलझन भरा काम है? तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे। आजकल सुनने की समस्या (श्रवण-हानि) एक बड़े स्तर पर बच्चे, बूढ़े व नौजवानों को प्रभावित कर रही है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है, साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए भी कई प्रकार के उपाय मौजूद है। इन सभी उपायों में से एक है कान की मशीन, जो की ध्वनियों को एकत्रित करके, उन्हें एक स्तर तक बढ़ा देती है। जिससे हमारी सुनने की क्षमता भी प्रभावी रूप से बढ़ जाती है।
कान के विशेष डॉक्टर (ऑडिओलॉजिस्ट) आपके कानो का गहराई से परिक्षण करने के बाद आपको कान की मशीन की सलाह देते है। पर आजकल बाजार में कई आकार-प्रकार व विभिन्न उच्च किस्म की तकनीकों से युक्त हजारो कान की मशीन उपलब्ध है। ऐसे में इन सभी कान की मशीन की तुलना कर पाना आपके लिए बेहद कठिन काम सिद्ध हो सकता है।
तो फिर इन सभी कान की मशीन की तुलना कैसे हो?
कैसे एक बेहतर उपकरण का चुनाव किया जाये?
इसके लिए इस लेख में हम आपको उन सभी पहलुओं के बारे में बताने जा रहे है।
जो आपको कान की मशीन की तुलना करने व बेहतर उपकरण चुनने में मदद करेंगे –
कान की मशीन की तुलना
आप अपने लिए एक बेहतर उपकरण चुनने के लिए कान की मशीन की तुलना – उसके मूल्य, उपकरण द्वारा दी जाने वाली सुविधिओं, आपकी जरुरत व सुनने की क्षमता में कमी के स्तर के आधार पर कर सकते है। अगर आप पहली बार कान की मशीन खरीद रहें है तो यह थोड़ा अधिक ध्यान देने योग्य काम है। क्योकि आजकल हर कंपनी व ब्रांड खुद को बेहतर साबित करने की होड़ में हैं। पर यह जरुरी नहीं की वो आपके लिए भी एक बेहतर विकल्प साबित हो।
इसलिए आपकी जरुरत के अनुसार उचित उपकरण खोजने के लिए आप इन बातों पर अवस्य ध्यान दें –
- आलोचकों द्वारा समीक्षा (विचार)
- आपका अनुभव
- वारंटी समझौते को जांचे
- वातावरण के अनुसार कान की मशीन
- बैटरी की गुणवत्ता का परिक्षण
- मूल्य व प्रकार के अनुसार कान की मशीन
- कान की मशीन की अनुकूलता
इन सभी तत्यों पर विचार कर के आप अपने लिए एक बेहतर कान की मशीनको आसानी से चुन सकते है जो आपके बजट में फिर हो सके, आपके सुनने की शक्ति में कमी के अनुरूप लाभ पंहुचा एके और आपकी रोजमर्रा की जरूरतों और क्रियाकलापों के अनुसार ढल सके। तो चलिए अब बिना समय गवाएं आपको बताते है की एक बेहतर कान की मशीन को कैसे चुने?
1. आलोचकों द्वारा समीक्षा (विचार)
आप जिस भी ब्रांड या कम्पनी का श्रवण-यंत्र खरीदने जा रहे हैं। उसे खरीदने से पहले उस उपकरण के वर्तमान उपयोगकर्ताओं के विचार व सुझाव जरूर जान लें। यह आपको अपने लिए एक बेहतर श्रवण मशीन चुनने में काफी सहायता कर सकते है। ये सभी समीक्षाएं या विचार आपको इंटरनेट के माध्यम से आसानी से घर बैठे ही पता चल सकते है। आप दो या दो से अधिक ब्रांड के कान के यंत्र की तुलना भी कर सकते है। यह सारी जानकारी आपको अपने कान के डॉक्टर से, या ऑनलाइन माध्यम से, एक बेहतर कान की मशीन खरीदते समय काम आएगी।
आप इन ब्रांड्स के उपकरणों की तुलना निम्न आधार पर कर सकते हैं –
- उपकरण की गुणवत्ता
- इसके द्वारा प्रदान सुविधाएं
- उपकरण की बाजार कीमत
- मशीन में प्रयुक्त तकनीक
- श्रवण यंत्र का आकार-प्रकार
- उपकरण का रंग-रूप
2. आपका अनुभव
अगर आप इससे पहले भी अपने लिए कोई कान की मशीन खरीद चुके हैं। या फिर आप अपने किसी रिश्तेदार या जान-परिचित के व्यक्ति के लिए इन उपकरणों को खरीदने में सहायता कर चुके हैं। तो फिर आपके पास भी इस मामले में एक बेहतर अनुभव हो सकता है। जिससे की आप फिर से एक नया उपकरण खरीदने या किसी अन्य व्यक्ति को कान की मशीन दिलवाने में उसकी सहायता कर सकते है। आपका या आपके नजदीकी व्यक्तियों का उस उपकरण के प्रति व्यक्तिगत अनुभव आपको इस बात की सटीक जानकारी दे सकता है।
साथ ही आप अगर पहली बार कोई कान की मशीन खरीद रहें है तो, अपनी जरूरतों के व्यक्तिगत अनुभव का भी आप बखूवी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके सुनने में कमी के स्तर या आपके वातावरण के माहौल के अनुसार भी आप श्रवण-उपकरण चुन सकते है। यह सभी अनुभव आपके बेहद काम आएंगे जिससे आप आसानी से ये फैसला ले सकते हैं की आपको फलां ब्रांड या कंपनी का उपकरण लेना है या नहीं? तो एक बार अपनी जरूरतों पर अवश्य विचार करें।
3. वारंटी समझौते को जांचे
कान की मशीन को खरीदने से पहले आप इसके साथ दी जा रही गारंटी-वारंटी के दस्तावेज के निर्देशों को अवस्य पढ़ें। इसमें निर्माता द्वारा मशीन से सम्बंधित सभी जरुरी तथ्य शामिल होते है। क्योकि इंटरनेट के माध्यम से खरीदने पर आपको दी जाने वाली गारंटी या वारंटी का जिम्मा “ऑनलाइन विक्रेता साइट्स” खुद नहीं लेती है। यह गारंटी-वारंटी आपको उस ब्रांड या कंपनी के “ग्राहक सेवा केंद्र” पर खुद जा कर लेनी होती है।
इसलिए दस्तावेज को ध्यान पूर्वक पढ़ें, और जाने की इस उपकरण की गारंटी-वारंटी आपको कैसे प्राप्त होगी? या फिर इसके अंतर्गत शर्ते कौन-कौन सी हैं? जो की कान की मशीन की मरम्मत करवाते समय आपके काम आती है। क्योंकि इस दस्तावेज़ में सभी नीति, मशीन का नाम, निर्माता का नाम और मॉडल, कान की मशीन की कीमत और कई प्रक्रियाएँ भी शामिल होती हैं।
4. वातावरण के अनुसार कान की मशीन
अलग-अलग वातावरण में प्रयोग करने के अनुसार भी कान की मशीन अलग होती है। कुछ मशीन बहुत ही शोर भरे वातावरण में बेहतर गुणवत्ता की सुविधाएँ देती है। वही कुछ आमतौर पर घर के माहौल में इस्तेमाल करने के लिए होती हैं। ऐसे में अपने आसपास के माहौल का जायज़ा लें। और जाने की आपके आसपास के वातावरण के अनुसार आपको किस श्रवण-उपकरण की जरुरत है।
कान की मशीन में अधिक व कम शोर के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रयोक्ता सेटिंग्स होती है। जिनकी सहायता से माहौल के अनुसार इन मशीनो को ढाला जा सकता है। अगर आप ऐसे ही किसी भीड़ वाले वातावरण (सामाजिक कार्यकर्ता, समारोह में जाने वाले आदि) से सम्बन्ध रखते हैं। तो आपको एक उम्दा तकनीक वाली कान की मशीन लेनी चाहिए जो आपको अधिक शोर में भी भली प्रकार से सुनने में मदद करें।
5. बैटरी की गुणवत्ता का परिक्षण
सुनने की मशीन देखने में बहुत जटिल प्रणाली वाली लगती है। पर जब आप इनको खोल कर देखेंगे तो यह एक बेहद सामान्य उपकरण प्रतीत होगा। पर इन्हे खोलने से पहले दिए गए सभी निर्देशों का पालन अवश्य करें। अन्यथा आप इस महंगे उपकरण को खराब भी कर सकते हैं। पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है ये निर्देश बहुत ही आसान होते है। इनकी सहायता से आप कान की मशीन की बैटरी को भी खुद बदल सकते है। साथ ही यह परिक्षण भी कर सकते हैं की इन बैटरीयों की गुणवत्ता क्या है?
सभी कान की मशीनो में अलग-अलग आकार व ऊर्जा क्षमता वाली कई बैटरियों का इस्तेमाल होता है। साथ ही इन मशीनों में बैटरी के ऊपर लगने वाला ढक्कन भी अलग-अलग प्रकार का होता है। ऐसे में थोड़े से जरुरी निर्देशों का पालन कर आप इसकी बैटरी बदलने और साफ-सफाई के काम को बेहद आसानी से खुद कर सकते हैं।
6. मूल्य व प्रकार के अनुसार कान की मशीन
अपने कान की मशीन में आप कितनी पूंजी लगा सकते हैं? यह सवाल बेहद अहम है क्योंकि हर व्यक्ति का एक निश्चित बजट होता है। जो की एक मुख्य भूमिका निभाता है, जब आप अपने लिए कान की मशीन खरीदते है। क्योंकि बाजार में भिन्न-भिन्न कंपनियों व ब्रांडों द्वारा एक बहुत ही विस्तृत मूल्य-सीमा में कान की मशीन उपलब्ध कराई जाती हैं। कान की मशीन की कीमत हजारों रुपए से शुरू होकर लाखों तक में होती हैं। ऐसे में अपने सही बजट का अनुमान लगाना भी बेहद जरुरी है। यही आपको बताता है की कौन सी मूल्य-सीमा के अंतर्गत आने वाली कान की मशीन को आप खरीद सकते हैं। सही बजट के आधार पर ही आप कान की मशीन की तुलना सही रूप से कर सकते है।
7. कान की मशीन की अनुकूलता
कान की मशीन या श्रवण-यंत्र आपके लिए एक बहुत ही अहम फैसला है। क्योंकि इसके साथ आपके जीवन का पहलु भी जुड़ा होता है। क्योंकि कान की मशीन आपके सुनने की क्षमता को बेहतर बनाने (श्रवण में सुधार करने) के साथ आपके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाती है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है की यह मशीन आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने वाली तथा आपके जीवनशैली के अनुकूल होनी चाहिए। आजकल बाजार में आने वाली कई मशीन उच्च किस्म की तकनीक से भी युक्त हैं जो की आपके फ़ोन, टेलीविजन से जुड़ सकती है। जो की इन्हे और अधिक अनुकूल व सुविधाजनक बनता है।
निष्कर्ष व परिणाम
यह फैसला तो आपको ही करना पड़ेगा की आपके लिए बेहतर विकल्प कौन सा है? पर हमें यकीन है कि हमारे द्वारा बताये गए पहलुओं पर विचार करके आप एक बेहतर उपकरण चुन सकते है। तो सभी मुद्दों पर ध्यान देने के बाद ही कोई कान की मशीन खरीदें। जिससे की आपकी जीवनशैली व संबंधों में अधिक मधुरता आये और आप जीवन का खुल कर आनंद ले सकें। बेहतर सुनें व स्वस्थ रहें।
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।