श्रवण हानि तीसरी सबसे आम शारीरिक समस्या है, जो सभी उम्र वर्ग के लोगों पर असर डालती है। सुनने की क्षमता के बारे में उपलब्ध कुछ आंकड़े हमें बताते है कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों में लगभग 30% लोगों ने कभी भी कान की मशीन (हियरिंग एड) का प्रयोग नहीं किया है। 20-69 आयु वर्ग के लिए ये आँकड़े सिर्फ 16% है। ये डिजिटल मशीनें और वायरलेस (बिना तार का) उपकरण, सुनने में होने वाली समस्या से पीड़ित ज्यादातर लोगों के सुनने की शक्ति को बेहतर बनाता हैं।
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।
तो चलिए क्यों ना आज से ही इन श्रवण यंत्रों का उपयोग शुरू करें? और अपने जीवन का बेहतर आनंद लें।
इस लेख में हम चर्चा करेंगे :
- 1. कान की मशीन के प्रकार
- 2. कान की मशीन क्या हैं?
- 3. कान की मशीन के क्या फायदे हैं?
- 4. डिजिटल कान की मशीन कैसे काम करती है?
- 5. कान की मशीन का इतिहास
- 6. एनालॉग व डिजिटल श्रवण उपकरण में अंतर
- 7. कान की मशीन के ब्रांडस और निर्माता
- 8. कान की मशीन की कीमत कितनी है?
- 9. कान की मशीन की बैटरी
- 10. यंत्र की सफाई, रखरखाव का तरीका
- 11. उपकरण खरीदने से पहले विचार
कान की मशीन के प्रकार
- “इनविजिबल इन कैनाल” (IIC) आईआईसी – पूर्ण रूप से कान की बाहरी ओर दिखाई न देने वाली
- “कम्प्लीटली इन कैनाल” (CIC) सीआईसी – कर्णनलिका में समाने वाली सबसे छोटे अकार की
- “इन द कैनाल” (ITC) आईटीसी – कान की नलिका के भीतर ही प्रयोग होने वाला श्रवण उपकरण
- “फुल शैल” या “इन द इयर” (ITE) आईटीई – कान में प्रयोग होने पर दिखाई न देने वाली मशीन
- “बिहाइंड द इयर” (BTE) बीटीई – कान के पीछे प्रयोग की जाने वाली सबसे बड़े आकार की मशीन
- “मिनी BTE विथ स्लिम ट्यूब एंड टिप” – छोटी बीटीई मशीन एक पतली नली और सिरे के साथ
- “रिसीवर इन कैनाल” (RIC) आरआईसी – इसमे सिर्फ सुनने वाला सिरा कर्णनलिका के अंदर होता है
- रिसीवर इन द इयर” (RITE) आरआईटीई – जिसमे सुनने वाला सिरा कान की नली के बाहर होता है
कान की मशीन क्या हैं?
कान की मशीन (हियरिंग ऐड) एक सामान्य रूप से छोटा सा उपकरण होता है। जो बहरापन से जूझने वाले लोगों को ऊँचा और स्पष्ट सुनने में मदद करता है। जब लोगों को सुनने में होने वाली समस्या का सामना करना पड़ता है। तो यह यंत्र उपुक्त है, क्योंकि यह निम्न स्तर की आवाज को कई गुना बढ़ाकर उसकी तीव्रता आपकी श्रवण हानि के स्तर के बराबर करके, आपके सुनने की शक्ति को बेहतर बनाने में मदद करता हैं।
( और पढ़ें – बहरापन का आयुर्वेदिक उपचार )
हालाँकि, ये कान की मशीन सुनने की क्षमता को नहीं बढाती, वल्कि, ध्वनि को तीव्र व स्पष्ट कर देती हैं। जिससे आप उन ध्वनियों को आसानी से सुन सकें, इसमें पाँच पार्ट्स (पुर्जे) होते हैं। इन सभी सुनने की मशीनों को कई अलग-अलग शैलियों में पैक किया जाता है। इन उपकरणों का इस्तेमाल करके, लोग किसी भी पर्यावरण में ध्वनि को साफ़ और स्पष्ट सुन सकते हैं।
यदि आप बीटीई कान की मशीन खरीदना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे सीधे Amazon से खरीद सकते हैं।
कान के पीछे प्रयोग होने वाले उपकरण बीटीई (BTE) में लगा नियंत्रण-खंड (कंट्रोल पैनल) सुनने की शक्ति में सुधार करने का सबसे पहला तरीका है। इस नियंत्रक-पटल (कंट्रोल पैनल) में लगे बटनों द्वारा आप खुद ध्वनि की तीव्रता को बढ़ा या घटा सकते हैं।
डिजिटल हियरिंग एड में उपलब्ध विभिन्न शैलियों (स्टाइल), प्रकारों (टाइप), विशेषताओं (फीचर्स), व प्रौद्योगिकियों (टेक्नोलॉजी) के विषय में हम आपको समझने में मदद करेंगे। तो आइये, इनके बारे में थोड़ा गहराई से जानते हैं।
कान की मशीन के क्या फायदे हैं?
आधुनिक तकनीक (एडवांस टेक्नोलॉजी) हमें विशेष रूप से सुनने की समस्याओं की एक विस्तृत श्रेणी के लिए, असरदार माध्यम बनाने, और आपकी विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, उस साधन को आपके अनुकूल (यूजर फ्रेंडली) बनाने में समर्थ बनाती है। श्रवण सहायता उपकरण आपके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हैं, जिससे आप अपने आसपास से आने वाली विभिन्न आवाजों को पहचानने और उन्हें बेहतर सुन सकने में सक्षम होते हैं।
अपने पर्यावरण के आधार पर आप इस ध्वनि के स्तर को घटा या बढ़ा भी सकते हैं। हमारे द्वारा प्रदान हल्के व आधुनिक श्रवण-उपकरणों को आप कानों के पीछे अधिक आराम से प्रयोग कर सकते है। यह यन्त्र आपके बालों के रंग या त्वचा के रंग (स्किन कलर) से मिलता जुलता है। ताकि सामान्यतः यह किसी को दिखाई न दे, और आप अपने जीवन को पूरी तरह से जी सकें। ये कान के यंत्र उचित संचार की प्रक्रिया (कम्युनिकेशन) के साथ कई अन्य लाभ भी आपको प्रदान करते हैं।
कुछ अन्य लाभ
इस सुनने की मशीन की सबसे अच्छी बात यह है कि, आप बिना किसी हिचकिचाहट के अपने दोस्तों से, परिवारजनों से, और अपने जीवन में महत्वपूर्ण लोगों से जुड़ सकते हैं। इसीलिए इन श्रवण संबंधी उपकरणों के साथ सुनने की समस्या को ठीक करने के कुछ मुख्य लाभ यहाँ दिए गए हैं –
- यह आपकी श्रवण शक्ति को सामान्य रूप में वापस नहीं लाता है।
- लेकिन श्रवण क्षमता में महत्वपूर्ण रूप से सुधार (वृद्धि) करता है।
- यह उपकरण (डिवाइस) आपके कान की सुरक्षा को भी बढ़ाता है।
- इस यंत्र के द्वारा सुनने की समस्या का इलाज किया जाता है।
- आपको हर बार “फिर से बोलना” कहने की जरुरत नहीं होगी।
- यह संज्ञानात्मक (ध्यान सम्बन्धी) गिरावट को धीमा कर सकता है।
- यह दूसरों से की जाने वाली बातचीत को सुनना आसान बनाता है।
- आपको बोलते समय किसी भी बात को दोहराने की जरुरत नहीं है।
- किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने और लोगो से जुड़ने में सहायता करता है।
- यह श्रवण यंत्र आपको एक बेहतर मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करते है।
- इसकी मदद से आप आसानी से ध्वनि के आने का स्रोत ढूंढ सकते हैं।
- यह ध्वनि के स्थानीयकरण द्वारा आवाज की दिशा को पहचानता है।
यदि आप डिजिटल कान की मशीन खरीदना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे सीधे Amazon से खरीद सकते हैं।
डिजिटल कान की मशीन कैसे काम करती है?
यह यंत्र आपके आस-पास की ध्वनि को इकट्ठा करता है। इसे संशोधित (परिवर्तित) करता है, और तुरंत बिना समय गवाएं आपके कान में वापस भेज देता है। यह मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं : “एनालॉग” और “डिजिटल”। हम इस लेख में आगे इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे। आइये अभी जानते है की इन उपकरणों के मुख्य पुर्जे कौन-कौन से होते हैं। अधिकांश सुनने वाली मशीन में 5 बुनियादी हिस्से होते हैं।
1. माइक्रोफोन (Microphone)
इन यंत्रों में लगा “माइक्रोफोन” (microphone) या ध्वनिग्राही हवा में उत्पन्न ध्वनि तरंगो (संकेतों) को ग्रहण करता है, और उन्हें विद्युत संकेतों (इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स) में बदल देता है।
2. माइक्रोचिप (Microchip)
यह एक कंप्यूटर चिप होती है, जो इस यन्त्र के अंदर लगी होती है। ये चिप ध्वनि यंत्र विशेषज्ञ कान के डॉक्टर (ऑडियोलॉजिस्ट) द्वारा आपकी जरूरतों के अनुसार तैयार की जाती हैं।
3. एम्पलीफायर (Amplifier)
यह “एम्पलीफायर” (Amplifier) या ध्वनि-प्रवर्धक ध्वनिग्राही (माइक्रोफोन) से आने वाले संकेतों की शक्ति (तीव्रता) को कई गुना बढ़ाता है। और उन्हें आगे “रिसीवर” को भेज देता है।
4. रिसीवर (Receiver)
“रिसीवर” प्राप्त संकेतों को ग्रहण करके कंपन (वाइब्रेशन) संकेत में बदल देता है, और फिर आगे भेजता है। जहाँ यह आंतरिक कान से गुज़रता हुआ मस्तिष्क तक पहुँचता है। फिर इन कम्पन संकेतों का पुनः परिवर्तन होता है, और ध्वनि सुनाई देती है।
5. बैटरी (Battery)
इन सभी प्रक्रियाओं को संचालित करने के लिए ऊर्जा (एनर्जी) की आवश्यकता होती है। बैटरी ही सुनने के इस उपकरण अथवा श्रवण यंत्र को यह शक्ति प्रदान करती है।
आपके लिए भी यह हैरानी की बात हो सकती है, कि कैसे एक छोटा सा उपकरण आपकी सुनने की क्षमता को बढ़ा सकता है? इसलिए ऊपर संक्षेप में हमने यह बताया है कि यह मशीन कैसे काम करती है?
कान की मशीन का इतिहास
हालाँकि, इसका इतिहास बेहद रोचक है। यदि आप श्रवण उपकरण के इतिहास को पढ़ते हैं। तो आप जानेंगे की यह यह सैकड़ों साल पहले शुरू होता है। सबसे पहले सुनने की समस्या (हियरिंग लॉस) को कम करने के लिए लोग अपने कानो के पीछे हाथ लगाकर (वक्र का आकार बना कर) ध्वनियों को एकत्रित करने की कोशिश किया करते थे, पर तीव्र गति से तकनीकी विकास (डेवलपमेंट) के कारण कई और तरीके भी इस्तेमाल होने लगे।
इन तरीको के चलते 13वीं से 19वीं शताब्दी की शुरुआत में, तथा 18वीं शताब्दी तक लोग कान में, पशु के सींग द्वारा बनायी गयी तुरही का इस्तेमाल करते थे। उस समय में कान तुरही भी लोकप्रिय थीं। ये मूल रूप से ध्वनि तरंगो एकत्र करने और सुनने वालों के कान की ओर निर्देशित करने के लिए बनाये गए शंकु (कोन) थे। क्योंकि फनल की आकृति वाला शंकु, ध्वनि ऊर्जा एकत्रित करने और उन्हें बढ़ने का काम करता था। हालाँकि, उस समय बिजली और टेलीफोन का आविष्कार न होने तक सुनने की शक्ति में सुधार करने का यही एकमात्र तरीका उपलब्ध था।
( और पढ़ें – बहरापन रोकने के लिए योग प्राणायाम )
आविष्कार से प्रेरणा तक
क्या आपको पता है की महान वैज्ञानिक “थॉमस अल्वा एडिसन” भी बहरेपन (डेफनेस) से पीड़ित थे। एडिसन ने ही टेलीफोन के लिए पहले कार्बन ट्रांसमीटर का आविष्कार किया था। यह उपकरण विद्युत संकेतों को बढ़ाने का काम करता था। और यह इन संकेतों के “डेसीबल स्तर” (ध्वनि की इकाई) को 15 “डीबी” तक बढ़ा सकता था।
ध्वनि के दबाव या सुनने की क्षमता “डेसीबल” में मापी जाती है। और किसी आम मानव को ठीक से सुनने के लिए औसतन 30 डीबी की तीव्रता वाली ध्वनि की जरुरत होती है। इसलिए कार्बन की यह मशीन उतनी असरदार नहीं थी। इसीलिए वैक्यूम (वायु-दाब) टेकनीक के उपयोग शुरू होने तक, इस कार्बन ट्रांसमीटर का इस्तेमाल नहीं किया गया था।
यदि आप ध्वनि मापने का उपकरण खरीदना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे सीधे Amazon से खरीद सकते हैं।
वैक्यूम ट्यूब तकनीक
सन 1920 के आरंभ में, लोगों ने डीबी स्तर को 70 डीबी तक बढ़ाने के लिए वैक्यूम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शुरू किया। यह असरदार था, लेकिन दिक्कत आकार की थी। वैक्यूम ट्यूबों का आकार इतना बड़ा था। कि यह इस्तेमाल करने के लायक नहीं था। इस वजह से लोग अभी भी एक छोटे, व अनुकूल उपकरण की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो कान में अच्छे से समा (फिट हो) सके।
ट्रांजिस्टर तकनीक
सन 1942 में ट्रांजिस्टर के आविष्कार के बाद, वह “नॉर्मन क्रिम” ही थे जिन्होंने श्रवण यंत्र में इस तकनीक को इस्तेमाल करने का तरीका खोज निकला। सन 1952 तक, उन्होंने एक ऐसी कान की मशीन बनाई, जो आकार में छोटी थी, और कान के अंदर पूरी तरह से रखी जा सकती थी।
यदि आप छोटे अकार की कान की मशीन खरीदना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे सीधे Amazon से खरीद सकते हैं।
यह एक बड़ी सफलता थी। इससे बहुत कम समय में “वैक्यूम ट्यूब” तकनीक के प्रयोग में काफी कमी भी आयी। हालाँकि बहुत समय तक कंपनियां इस एनालॉग मशीन को और अधिक कुशल तरीके से विकसित करती रही।
पहली डिजिटल कान की मशीन
डिजिटल प्रोसेसिंग चिप्स को 1980 के दशक में पेश किया गया था जो ध्वनि प्रवर्धन (बढ़ाने की क्षमता) को नियंत्रित करता था। सन 1996 में, पहली आधुनिक डिजिटल कान की मशीन शुरू की गई थी। फिर दो दशक (20 साल) बीतने के बाद यह तकनीक अब एक नए क्षितिज तक पहुंच गई है।
अब सब कुछ प्रोग्राम किया जा सकता है, व सुनने की ज़रूरतों के अनुसार ढाला जा सकता है। सुनने के यंत्र अब पर्यावरण के अनुकूल हो गए हैं। और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़ सकती हैं। और ब्लूटूथ, एफएम जैसी कई विशेषताएं (फीचर्स) भी इनमे लाई गयी हैं।
एनालॉग व डिजिटल श्रवण उपकरण में अंतर
एनालॉग उपकरण लगातार ध्वनि तरंगों को ऊँचा बनाते हैं। वे ध्वनि पकड़ते हैं, बढ़ाते हैं और उन्हें भेजते हैं। पर सबसे पहले आपको एनालॉग तथा डिजिटल का इतिहास और उनके वैकल्पिक तरीकों को समझने की आवश्यकता है। जिससे की वे ध्वनि को संसाधित (प्रोसेस) करते हैं। एनालॉग यंत्र अस्तित्व में आने वाली पहली मशीन थी।
नवीनतम तकनीक के विकास के बाद, डिजिटल मशीन ने भी अपना सफर शुरू कर दिया। हालांकि अभी भी एनालॉग बेची जा रही है। क्योंकि उनकी कीमत कम होती है, और कुछ लोग इन्हें पसंद करते हैं। वर्तमान समय में, अमेरिका, भारत और दुनिया भर में बिकने वाली अधिकांश (90%) श्रवण मशीन डिजिटल हैं। दोनों प्रकार की मशीनों में समान पुर्जे होते हैं।
दोनों प्रकार के उपकरण एक माइक्रोफोन का उपयोग करके ध्वनि को एकत्रित करते हैं और इसे बढ़ाने के लिए सर्किट या चिप का इस्तेमाल करते हैं। दोनों ही बैटरी पर चलते हैं, और कान में ध्वनि भेजने के लिए एक रिसीवर का प्रयोग करते हैं। एनालॉग और डिजिटल सुनने के यंत्र के बीच केवल तकनीक के प्रकार का ही अंतर है। जिसका उपयोग ध्वनि को बढ़ाने (एम्प्लिफाई) के लिए किया जाता है।
यदि आप एनालॉग कान की मशीन खरीदना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे सीधे Amazon से खरीद सकते हैं।
एनालॉग कान की मशीन के लाभ –
- यह डिजिटल तकनीक वाले उपकरणों की तुलना में कम महंगा है।
- इसमें ध्वनि सुधारने के लिए उच्च तकनीक का प्रयोग किया गया है।
- अधिक उपयोग करने वाले, डिजिटल की जगह एनालॉग ज्यादा पसंद करते हैं।
- यह उपकरण सिर्फ ध्वनि को पकड़ने के अलावा और भी काम करते हैं।
- यह सामान्य शोर और पीछे से आने वाले शोर के बीच अंतर करता है।
- ध्वनि संकेत आपके कान तक पहुँचने से पहले विरूपित (परिवर्तित) किये जाते है।
- साथ ही निष्पादित (क्रियान्वयित) और समायोजित (सुधारे) भी किये जाते हैं।
- आजकल ज्यादातर श्रवण बाधित लोग इनका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
- इसमें ज्यादा अनुकूल प्रकार से प्रोग्रामिंग (क्रियान्वयन) की सुविधा होती हैं।
- विशेष श्रवण हानि के अनुसार इन्हे समायोजित (अनुकूल) किया जा सकता है।
( और पढ़ें – आयरन बढ़ाये श्रवण शक्ति )
डिजिटल कान की मशीन के लाभ –
- इसकी बेहतर कार्यक्षमता ध्वनि के पीछे से आने वाले शोर को कम करती हैं।
- यह विशेष रूप से आपकी जरूरतों के हिसाब से लचीला और समायोज्य है।
- वातावरण के अनुसार इसकी कार्यप्रणाली में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
- यह शोर में कमी करता है, बोले गए शब्दों को पहचानने में मदद करता है।
- यह आपके कान में पहने जा सकने में बेहतर व सटीक उपकरण है।
- यह सभी डिजिटल उपकरण ध्वनि का स्वयं समायोजन (सुधार) कर लेते हैं।
- डिजिटल प्रोसेसिंग के कारण, यह काम करने में अधिक सुविधाएँ देता है।
- इससे निकलने वाली आवाज प्रत्येक व्यक्ति की श्रवण हानि के स्तर के अनुसार होती है।
( और पढ़ें – विटामिन से बहरेपन का इलाज )
हालाँकि, डिजिटल उपकरण की लागत (खर्च) एनालॉग से थोड़ा अधिक है। पर, कुछ कम-सुविधाओं से युक्त डिजिटल श्रवण यंत्र अब एक सामान्य मूल्य सीमा (कम कीमत) में भी उपलब्ध हैं।
कान की मशीन के ब्रांडस और निर्माता
क्या “ब्रांड” का नाम आपके लिए महत्वपूर्ण है? लोग ब्रांड, गुणवत्ता, मूल्य, व विशेषताओं आदि के आधार पर उत्पादों की तुलना करते हैं। आपके द्वारा खरीदे जाने वाले प्रत्येक उत्पाद के पीछे एक ब्रांड है। क्या आप जानते हैं? कान की मशीन या श्रवण – संबंधी उपकरण के उद्योग का शीर्ष प्रतिष्ठित ब्रांड और निर्माता कौन हैं? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।
आमतौर पर यहां बहुत सारे ब्रांडस हैं। पर कुछ ऐसे है जिनके पीछे उनकी कंपनियां अपने उस ब्रांड को “सर्वश्रेष्ठ” रूप में मशहूर करने की कोशिश कर रही हैं। यदि आप सुनने की मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह अच्छी बात है। लेकिन इससे पहले, एक अच्छी मशीन चुनने के लिए आपको थोड़ी खोजबीन करनी चाहिए, जो की आपके लिए सबसे ज्यादा उचित होगा।
हमारी विशेष हियरिंग ऐड एक्सपर्ट के साथ परामर्श करने से आपको अपने लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनने में सहायता मिलेगी। क्योंकि कुछ ब्रांड सभी प्रकार के श्रवण-उपकरण का निर्माण (उत्पादन) करते हैं। और इस उद्योग (व्यवसाय) में काफी लंबे समय से हैं, जिनमें प्रमुख है –
Phonak Hearing Aids
Starkey Hearing Aids
Widex Hearing Aids
Siemens Hearing Aids
Resound Hearing Aids
कान की मशीन की कीमत कितनी है?
आप अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार सबसे अच्छी मशीन की तलाश में है। क्या आप जानते हैं की 1000 से अधिक अलग-अलग प्रकार की मशीन बाजार में उपलब्ध हैं, इसलिए एक सटीक कान की मशीन की कीमत ढूंढना मुश्किल है। हालाँकि, उन्हें तीन मुख्य सूची प्रीमियम, मध्य श्रेणी और मूल श्रेणी, में व्यवस्थित किया जा सकता है।
कान की मशीन प्राइस रेंज या मूल्य सीमा के बारे में संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है चाहे वह प्रीमियम, मध्य श्रेणी या मूल श्रेणी की हो, HearingSol पर प्रदान किये जाने वाले उपकरण डिजिटल है, और उत्तम ध्वनि (साउंड) प्रदान करते है।
1. प्रीमियम कान की मशीन
इसकी लागत 1,50,000 से 3,00,00 तक है। प्रीमियम कान की मशीन का रेट (मूल्य) अधिक है पर यह आपके कानों के लिए सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करते हैं। प्रीमियम सुनने की मशीन भाषाओ को सुनना आसान बनाता है और पूरी तरह से स्पष्ट ध्वनि में आवाज या बातचीत को दोहराता है।
यह प्रीमियम गैजेट आपको सबसे परेशानी वाली, सुनने की जटिल परिस्थितियों का भी निदान कर सकते हैं। आप अन्य लोगों की बातचीत को, जोरदार शोर की उपस्थिति में भी सुन सकते हैं। तथा पड़ोस के रेस्तरां में बैठे अपने दोस्तों के साथ आसानी से बात कर सकते हैं। यह प्रीमियम गैजेट आपको सर्वश्रेष्ठ सुनने का अनुभव और सेवा प्रदान करते हैं।
2. मध्य श्रेणी कान की मशीन
इस कान की मशीन का रेट 50,000 से 1,50,000 के बीच है। ये कान की मशीन सुनने की क्रिया की सुविधाजनक बनाने के लिए नई पद्धति (प्रणाली) का प्रयोग करती है। इस प्रकार की सुनने की मशीन यह सुनिश्चित करती है की ध्वनि स्त्रोत सिमित है और उनकी स्थिति इसमें लगे उपकरण के अनुसार निश्चित की गयी है। इससे उपयोगकर्ता को यह जानने में मदद मिलती है की ध्वनि किस दिशा से आ रही है। इस मशीन की सहायता से उपयोगकर्ता बिना किसी बाधा के आराम से शब्दों की पहचान कर सकता है।
3. बेसिक (मूल) कान की मशीन
इसकी लागत 20,000 से 50,000 के बीच रहती है। ये डिवाइस उत्तेजनाहीन क्रियाविधि में भाषा की पहचान करते हैं। और अतिरिक्त प्रतिक्रिया (फीडबैक) को कम करते हैं। प्रतिक्रिया दमन (रोकने) द्वारा, उपयोगकर्ता ध्वनि को बिना किसी सीटी की आवाज के साफ सुन सकता है।
यह बेसिक कान का यंत्र एक बहुत शक्तिशाली उपकरण है, खासकर किसी भी व्यक्ति द्वारा घर पर अधिक समय रहने के मामले में यह बहुत प्रभावशाली है। दूसरी तरफ, अधिक सक्रिय व्यक्तियों को आधुनिक गैजेट (मशीन) की जरुरत होती है। बेसिक मशीन उन्नत और नवीन तकनीक, कम प्रतिक्रिया देने जैसी कई सुविधा प्रदान करती है।
कान की मशीन की बैटरी
हमें यह विश्वास है कि हमसे आपको कान की मशीन का वह ब्रांड मिल जायेगा जो आपके उपयोग के लिए उपयुक्त है। सुनवाई के उपकरण में एक “रिचार्जेबल” (फिर से चार्ज हो सकने वाली) बैटरी या एक लंबे समय तक चलने वाली “डिस्पोजेबल” (इस्तेमाल के बाद हटाई जा सकने वाली) बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।
सबसे आम प्रकार अभी भी “जिंक-एयर बटन” डिस्पोजेबल बैटरी है। क्योंकि “जिंक-एयर बैटरी” “एयर-एक्टिवेटेड” (हवा द्वारा सक्रीय) होती हैं। आधुनिक कान की मशीन की बैटरी को उनकी पैकिंग के नंबर या रंग से पहचाना जाता है। ये बैटरी 1.35 से 1.45 वोल्ट तक चलती हैं।
यदि आप कान की मशीन की बैटरी खरीदना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे सीधे Amazon से खरीद सकते हैं।
यंत्र की सफाई, रखरखाव का तरीका
जब चिकित्सक (डॉक्टर) आपको कान की मशीन दे देता है। तब यह आपकी ज़िम्मेदारी होती है की आप इस उपकरण का ध्यान रखें। कान के यंत्र में आप के द्वारा बहुत पैसा निवेश (खर्च) किया जाता है। अब आपके लिए उचित रूप से सुनने की क्षमता के साथ अपने जीवन का आनंद लेने का समय है। हलांकि, इसके लिए कुछ निश्चित रखरखाव वाली वस्तुयें है
जो केवल किसी पेशेवर व्यक्ति द्वारा ही इस्तेमाल करनी चाहिए। लेकिन नियमित रूप से सुरक्षा, श्रवण यंत्र की साफ-सफाई और रखरखाव की भी आवश्यकता होती है। ताकि आपकी कान की डिवाइस अच्छी तरह से सुरक्षित बनी रहे और अपनी पूर्ण क्षमता से लम्बे समय तक कार्य कर सके।
यदि आप हियरिंग ऐड क्लीनिंग किट खरीदना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे सीधे Amazon से खरीद सकते हैं।
कान की मशीन के रखरखाव के लिए कुछ सुझाव निम्न है –
- सोने से पहले अपने कान की मशीन को ध्यान से बंद (ऑफ) करें।
- इसकी सफाई के लिए एक उचित उपकरण (टूल) का प्रयोग करें ।
- अपनी कान की मशीन को अधिक गर्मी, नमी और पानी से दूर रखें।
- दैनिक आधार पर हर रोज़ अपनी कान की मशीन को साफ करें।
- “माइक्रोफोन पोर्ट” (जहा से ध्वनि एकत्रित होती है) को ना पोंछें।
- इसके पुर्जों को किसी चीज़ से “लुब्रिकेट” करने की कोशिश न करें।
- कान की मशीन सुनने के लिए होती है, खेलने के लिए नहीं इसलिए।
- अपनी मशीन को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- अपने उपकरण के लिए सही आकार की बैटरी का चयन करें।
उपकरण खरीदने से पहले विचार
यह हम आपको पहले भी बता चुके है की कान का बहरापन किसी इंसान को होने वाली तीसरी सबसे आम कान की समस्या है जो 48 मिलियन से अधिक लोगों को प्रभावित करती है। 85% से अधिक लोगों को कान की मशीन का इस्तेमाल करने से लाभ मिल सकता है। लेकिन वे वास्तव में श्रवण यंत्र का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसा इन मशीनों में लगने वाली अधिक लागत तथा स्वास्थ्य पेशेवरों के दृष्टिकोण की कमी के कारण हो रहा है।
( और पढ़ें – कान के रोग का आयुर्वेदिक इलाज )
कान से कम सुनाई देना व्यक्तिगत जीवनशैली को प्रभावित कर सकता है। कान की मशीन खरीदने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। वे आपको एक बेहतर सुझाव प्रदान करेंगे। इसके बाद सुविधाओं और अतिरिक्त लाभों, कान की मशीन की मरम्मत और इस्तेमाल करने के तरीके के आधार पर स्वयं कान की मशीन की तुलना करें, साथ ही कहाँ इसका इस्तेमाल किया जाता है। तथा सभी रोकथाम और सावधानियां कान की डिवाइस खरीदने में आपको सहायक होती है।
अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।